पाकिस्तान की हार से भड़के शोएब ने गुस्से में इंडिया को भी लपेट लिया!
'भारत और पाकिस्तान, दोनों ही हारने के लिए खेल रहे थे.'
Asia Cup 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. रविवार, 28 अगस्त को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ ही T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया. मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी निराश नजर आए. पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों और खासकर कप्तान बाबर आज़म को इस हार के बाद जमकर फटकार लगाई.
शोएब अख्तर के मुताबिक इस मैच में दोनों ही टीम्स का सेलेक्शन काफी खराब रहा था. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद रिजवान की स्लो बैटिंग के साथ पाकिस्तानी टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. अख्तर के मुताबिक इफ्तिखार को चार नंबर पर खिलाने का फैसला गलत था.
दिग्गज पाकिस्तानी फास्ट बोलर के मुताबिक दोनों टीम्स ने इस मैच को हारने की पूरी कोशिश की, जिसमें भारतीय टीम भी काफी हद तक कामयाब रही थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
‘मैं सबसे पहले दोनों टीमों को मुबारकबाद देना चाहूंगा. भारत और पाकिस्तान दोनों टीम्स ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की, जिसमें इंडिया काफी हद तक कामयाब़ हो भी गया था, मगर अंत में हार्दिक पंड्या ने टीम की नैया पार लगा दी. अगर मोहम्मद रिज़वान 42 बॉल खेलकर 43 रन बनाएंगे तो कैसे काम चलेगा. उन्होंने पहले छह ओवर में 19 डॉट बॉल खेली, पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसोगे ही.’
अख्तर ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान ने काफी खराब टीम सेलेक्शन किया. उन्होंने ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा,
#IND vs PAK मैच में क्या हुआ?‘रोहित शर्मा और बाबर आज़म, दोनों ने खराब टीम सेलेक्शन करने की पूरी कोशिश की. रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया, वहीं हमने इफ्तिखार को चार नंबर पर खिला दिया. मैंने कितनी बार कहा कि बाबर आजम ओपन ना करें, वो तीसरे नंबर पर आकर खुद इनिंग को एंकर करें. इसी तरह इंडिया ने सूर्यकुमार से पहले जडेजा को खिलाया, जो कि समझ से बाहर है.’
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. भुवनेश्वर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी टीम को खासा परेशान किया. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट हासिल किया.
जवाब में भारत ने टारगेट को 2 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर चेज कर लिया. जिसमें सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पंड्या द्वारा तेजी से बनाए गए 33 रन्स का रहा. वहीं कोहली और जडेजा ने भी 35-35 रन्स बनाए.
जब गुस्साए राहुल द्रविड़ की शोएब अख्तर ने बीच मैच में मौज ले ली