The Lallantop
X
Advertisement

पाकिस्तान की हार से भड़के शोएब ने गुस्से में इंडिया को भी लपेट लिया!

'भारत और पाकिस्तान, दोनों ही हारने के लिए खेल रहे थे.'

Advertisement
Shoaib Akhtar, IND vs PAK
जमकर भड़के शोएब अख्तर (AP/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
29 अगस्त 2022 (Updated: 29 अगस्त 2022, 17:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. रविवार, 28 अगस्त को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ ही T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया. मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी निराश नजर आए. पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों और खासकर कप्तान बाबर आज़म को इस हार के बाद जमकर फटकार लगाई.

शोएब अख्तर के मुताबिक इस मैच में दोनों ही टीम्स का सेलेक्शन काफी खराब रहा था. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद रिजवान की स्लो बैटिंग के साथ पाकिस्तानी टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. अख्तर के मुताबिक इफ्तिखार को चार नंबर पर खिलाने का फैसला गलत था.

# हार पर भड़के Shoaib Akhtar

दिग्गज पाकिस्तानी फास्ट बोलर के मुताबिक दोनों टीम्स ने इस मैच को हारने की पूरी कोशिश की, जिसमें भारतीय टीम भी काफी हद तक कामयाब रही थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘मैं सबसे पहले दोनों टीमों को मुबारकबाद देना चाहूंगा. भारत और पाकिस्तान दोनों टीम्स ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की, जिसमें इंडिया काफी हद तक कामयाब़ हो भी गया था, मगर अंत में हार्दिक पंड्या ने टीम की नैया पार लगा दी. अगर मोहम्मद रिज़वान 42 बॉल खेलकर 43 रन बनाएंगे तो कैसे काम चलेगा. उन्होंने पहले छह ओवर में 19 डॉट बॉल खेली, पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसोगे ही.’

अख्तर ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान ने काफी खराब टीम सेलेक्शन किया. उन्होंने ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा,

‘रोहित शर्मा और बाबर आज़म, दोनों ने खराब टीम सेलेक्शन करने की पूरी कोशिश की. रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया, वहीं हमने इफ्तिखार को चार नंबर पर खिला दिया. मैंने कितनी बार कहा कि बाबर आजम ओपन ना करें, वो तीसरे नंबर पर आकर खुद इनिंग को एंकर करें. इसी तरह इंडिया ने सूर्यकुमार से पहले जडेजा को खिलाया, जो कि समझ से बाहर है.’

#IND vs PAK मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. भुवनेश्वर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी टीम को खासा परेशान किया. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट हासिल किया.

जवाब में भारत ने टारगेट को 2 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर चेज कर लिया. जिसमें सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पंड्या द्वारा तेजी से बनाए गए 33 रन्स का रहा. वहीं कोहली और जडेजा ने भी 35-35 रन्स बनाए.

जब गुस्साए राहुल द्रविड़ की शोएब अख्तर ने बीच मैच में मौज ले ली

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement