The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान को हराकर रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को बता दिया अपना गेमप्लान!

'मुझसे बात करोगे ना, जड्डू?'

Advertisement
Ind vs Pak Asia Cup Sanjay Manjrekar - Ravindra Jadeja
संजय मांजरेकर-रविंद्र जडेजा
29 अगस्त 2022 (Updated: 29 अगस्त 2022, 17:23 IST)
Updated: 29 अगस्त 2022 17:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup 2022). इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (India vs Pakistan) का हॉईवोल्टेज़ मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से जीता. इस मुकाबले में ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन मुकाबले के बाद हार्दिक के साथ रविंद्र जडेजा की भी खूब चर्चा हो रही है. और यहां पर मज़े की बात ये है, कि उनके चर्चा में होने का कारण उनकी बढ़िया परफॉर्मेंस ही नहीं है. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि मैच के बाद जडेजा ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) से बात की थी. मांजरेकर ने अपनी बात शुरू करने से पहले ही जडेजा से सवाल कर दिया था. उन्होंने जडेजा से पूछा,

‘सबसे पहले तो, आप मुझसे बात कर सकते हैं, है ना? जडेजा? 

# संजय ने ऐसा क्यों कहा?

अब आपको इस सवाल के पीछे की कहानी बताते है. आपको याद होगा, साल 2019 का वर्ल्ड कप. उस दौरान संजय ने जडेजा के लिए कहा था कि, मैं टुकड़ों में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी का फ़ैन नहीं हूं. इसके बाद, इसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार में जडेजा ने शानदार परफॉर्म किया था.

उन्होंने 77 रन की पारी खेली थी. और टीम को जीत के बेहद क़रीब ले गए थे. जिसके बाद संजय ने अपने पहले बयान को याद करते हुए कहा था,

‘टुकड़ों वाले खिलाड़ी की तरफ से शानदार परफॉर्मेंस, उसने मुझे सभी मोर्चों पर बुरी तरह से गलत साबित किया. अपनी प्रतिभा से उन्होंने मुझे हर मोर्चे पर गलत साबित किया है. लेकिन यह वो रविंद्र जडेजा नहीं है जिसे हमने बहुत बार देखा है. पिछली 40 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 33 के आसपास रहा है. लेकिन आज वह शानदार थे. गेंद के साथ किफायती और बिल्कुल वैसा सेलिब्रेशन जैसा आप टेस्ट मैच में देखते हो.’ 

ख़ैर, इन सबके बीच अब जडेजा ने फिर संजय के साथ बातचीत की. और उन्होंने कहा,

‘हम अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते थे. पाकिस्तान का बोलिंग अटैक बहुत अच्छा है, उनके तेज़ गेंदबाज रन ऐसे ही नहीं देते. मैं मैच को फिनिश कर सकता था, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ लेफ्ट हेंडर. लेकिन हार्दिक ने अच्छा खेला. वो मैदान पर आए और उन्होंने कहा कि मैं शॉट्स खेलूंगा. और मैं खुश हूं कि वो अंत तक टिके.’

बता दें कि इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने हार्दिक के साथ टीम इंडिया की सबसे बड़ी, 52 रन की साझेदारी की थी. उन्होंने 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली. साथ में गेंदबाजी में दो ओवर में सिर्फ 11 रन दिए.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे पहली बार गिल्लियों को बाउंड्री तक पहुंचाने वाले गेंदबाज रॉबर्ट बरोस

thumbnail

Advertisement

Advertisement