The Lallantop
Advertisement

मैच से पहले ईशान किशन से क्यों भिड़ जाते हैं शुभमन गिल?

रोहित शर्मा के साथ इंटरव्यू में गिल ने खोले कई राज.

Advertisement
Ishan kishan, Shubman Gill, Rohit sharma
ईशान किशन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Twitter/BCCI)
pic
रविराज भारद्वाज
19 जनवरी 2023 (Updated: 19 जनवरी 2023, 16:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे मैच में 12 रन से हरा दिया. बुधवार, 18 जनवरी को खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill). उन्होंने मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ इंटरव्यू में ईशान किशन को लेकर बड़ी बात कही है.

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शुभमन गिल ने 149 गेंद पर 208 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद गिल ने मजाकिए अंदाज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा से ईशान की शिकायत की.

# Gill को परेशान करते हैं Ishan

मैच के बाद इंडियन स्क्वॉड में मौजूद तीनों डबल सेंचुरियन रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल बातचीत करते नजर आए. जिसका वीडियो BCCI ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस इंटरव्यू में किशन ने शुभमन गिल से उनके प्री मैच रूटीन के बारे में सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए गिल ने कहा,

‘मेरा प्री मैच रूटीन ये बंदा (ईशान किशन) खराब कर देता है. ये मुझे सोने नहीं देता. आईपैड में बिना एयरपॉड्स लगाए ये फुल वॉल्यूम में मूवी देखता रहता हैं. जब मैं इसको कहता हूं, भाई आवाज कम कर ले. तो कहता है कि तुम मेरे रूम में सो रहे हो. इसलिए सबकुछ मेरी मर्जी से चलेगा. जिस वजह से हमारी हर दिन लड़ाई होती है.’

गिल के अलावा इस इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भी ईशान किशन की टांग खिंचाई की. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

‘तू डबल सेंचुरी लगाने के बाद तीन मैच क्यों नहीं खेला?’

जिसका जवाब देते हुए ईशान किशन ने कहा,

‘भैया आप ही तो कप्तान हैं.’

शुभमन गिल से जब उनके दोहरे शतक को लेकर सवाल किया गया, तब ओपनर बैटर ने कहा,

‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं श्रीलंका सीरीज के बारे में सोच रहा था कि पहले और तीसरे वनडे में कैसे आउट हुआ था. इस बार वैसा नहीं हुआ, तो यह काफी अच्छा है. इस मैच में मेरे पास लंबे समय तक खेलने के लिए एक और मौका था.’

गिल की बात करें तो मैच में दोहरा शतक लगाने के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वो वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 24 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाया था. साथ ही वो सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

वीडियो: ईशान किशन के ऊपर शुभमन गिल को खिलाने वाले फैसले का मोहम्मद कैफ ने समर्थन किया है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement