The Lallantop
X
Advertisement

मैच के ठीक पहले अपने घर पहुंचे सिराज, मां नमाज़ पढ़ रही थीं, तभी अचानक...

मैच के ठीक पहले सिराज को मम्मी से डांट क्यों पड़ी?

Advertisement
Mohammad Siarj, Ind vs nz, Siarj's mother
मोहम्मद सिराज और उनकी मां शबाना बेगम (PTI/@BCCI)
pic
रविराज भारद्वाज
19 जनवरी 2023 (Updated: 19 जनवरी 2023, 11:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में हरा दिया है. बुधवार, 18 जनवरी को हैदराबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 12 रन से जीत हासिल की. मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). गिल ने जहां बेहतरीन डबल सेंचुरी लगाई, वहीं सिराज ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मैच से दूर कर दिया.

सिराज पहली बार अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर 4 विकेट झटके. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान उनका परिवार और करीबी दोस्त भी मौजूद थे. मैच से पहले सिराज घर जाकर अपनी मां का आर्शीवाद लेकर आए थे. जिसका खुलासा खुद उनकी मां ने किया है.

# Siraj ने मां को दिया सरप्राइज

सिराज की मां शबाना बेगम के मुताबिक फास्ट बोलर घर में किसी को बताए बिना ही उन्हें सरप्राइज देने के लिए घर पहुंच गए थे. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,

'सिराज सोमवार, 16 जनवरी को अचानक टीम होटल से घर आया था. मैं उस समय नमाज पढ़ रही थी. मैंने जैसे ही अपनी आंखें खोली तो सिराज वहां खड़ा था. पहले तो मुझे शॉक लगा कि उसने तो बोला था कि वो मंगलवार को आएगा. हमने कुछ खास डिश उसके लिए नहीं बनाई थी. इसलिए पहले मैंने उसको इस सरप्राइज के लिए डांटा. मैंने कहा कि तुम अचानक आ गए. मैं तुम्हारे लिए कुछ खास नहीं पका पाई. मुझे याद है, मेरे डांटने पर उसने कहा कि आप आशीर्वाद दीजिए, मेरे लिए बस वो ही काफी है.'

हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे के दौरान उनकी मां लगातार फास्ट बोलर के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहीं थी. मैच के बाद BCCI ने मोहम्मद सिराज की मां का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रही हैं,

‘मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे और वर्ल्ड कप में भी खेले.’

#Siraj के कमाल से जीता भारत

मैच की बात करें तो शुभमन गिल ने दोहरा शतक की बदौलत 8 विकेट खोकर 349 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. गिल ने 149 रन की धुआंधार पारी खेली. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई और 131 के स्कोर तक टीम ने अपने 6 विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 162 रन की साझेदारी कर मैच में किवी टीम की वापसी करा दी.

आखिरी के 5 ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी. लेकिन 46वें ओवर में मोहम्मद सिराज हीरो बनकर सामने आए. फास्ट बोलर ने पहले खतरनाक दिख सैंटनर को 57 रन पर कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया. और फिर अगली ही गेंद पर हेनरी सिप्ले को क्लीन बोल्ड कर मैच में भारत की वापसी करा दी. ब्रेसवेल के 78 गेंद पर 140 रन की धुआंधार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड के टीम 337 रन पर ऑलआउट हो गई  और मैच 12 रन से हार गई.

वीडियो: मोहम्मद सिराज ने खुद बता दिया कि लिटन दास को गुस्सा क्यों आया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement