The Lallantop
Advertisement

हरभजन सिंह ने उधेड़कर रख दी टीम इंडिया की कमी, बताया ऐसे क्यों हार रहे हैं हम!

Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर फ़ैन्स से लेकर दिग्गज तक काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. टीम के प्रदर्शन पर Harbhajan Singh का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
IND vs NZ, Harbhajan Singh, Test series
हरभजन सिंह ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 17:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NZ) के शर्मनाक प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम पर फ़ैन्स से लेकर दिग्गज तक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कुछ प्लेयर्स को छोड़ दें तो टीम के हर सदस्य के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  का भी रिएक्शन सामने आया है.

भज्जी ने कप्तान या प्लेयर्स की जगह पिच पर नाराजगी जाहिर की है. हरभजन के मुताबिक टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की असली वजह पिच रही है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

‘टर्निंग पिचेज़ हमारी अपनी दुश्मन बन रही हैं.  NZ को बधाई, आपने हमें मात दी है. कई सालों से मैं यही कह रहा हूं. टीम इंडिया को बेहतर पिचेज़ पर खेलने की जरूरत है. ये टर्निंग पिचेज़ हर बल्लेबाज को बहुत साधारण बना रही हैं.’

ये भी पढ़ें: मैं गुनहगार हूं, मुझसे नहीं हो पाया... न्यूज़ीलैंड से शर्मसार हो क्या बोले रोहित शर्मा?

इसके साथ ही हरभजन ने एक X पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,

‘पहले की पीढ़ी के बल्लेबाज़ इस तरह की पिचेज़ पर कभी नहीं खेले. अभी वाली पिचेज़ 2/3 दिन के टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई हैं. इन पिचेज़ पर आपको किसी टीम को आउट करने के लिए मुरली, वार्न या सकलैन मुश्ताक की ज़रूरत नहीं है. यहां कोई भी किसी को भी आउट कर सकता है.’

भज्जी ने वानखेडे टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात भी की. उन्होंने कहा,

‘ये सीरीज़ हम सबके लिए काफी निराशाजनक रही है. जब न्यूज़ीलैंड यहां आई थी तो हमें उम्मीद थी कि ये टेस्ट सीरीज हम 3-0 से जीतेंगे. क्योंकि इंडियन टीम काफी मजबूत है. लेकिन उन्होंने हमें पूरी तरह से मात दे दी. कप्तान के ऊपर तो टीम की जिम्मेदारी तो होती ही है. और साथ ही टीम भी कप्तान जितनी ही जिम्मेदार होती है. बहुत सारे कप्तान ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने कभी हार की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जीत का पूरा क्रेडिट वो ही लेकर जाते थे. लेकिन खेल में ये सब चलता रहता है.’

25 रन से हारी टीम इंडिया

बात मैच की करें तो तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड अपनी दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई.  टीम इंडिया को टारगेट मिला 147 रन का. लेकिन फिर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एकदम से फ्लॉप हो गया. 29 रन तक आधी टीम पविलियन लौट गई. रोहित 11, शुभमन एक, विराट एक, यशस्वी पांच और सरफराज एक रन बनाकर आउट हुए.

हालांकि, इन सबके बीच पंत ने न्यूज़ीलैंड के बॉलर्स की बढ़िया कुटाई की. पहले जडेजा और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर उन्होंने टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा. लेकिन 107 के स्कोर पर उनका भी विकेट गिर गया. पंत ने 57 बॉल्स पर 64 रन बनाए. एजाज़ पटेल ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर टीम इंडिया को 121 रन पर रोक दिया और न्यूजीलैंड को इस मैच में 25 रन से जीत दिला दी.

वीडियो: भारतीय दिग्गज ने रोहित की कप्तानी की क्या गलती गिना दी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement