The Lallantop
Advertisement

ब्रेंडन मैक्कलम की याद दिलाने वाला कीवी प्लेयर बोला- 'SKY की बैटिंग का फैन हूं'

तारीफ तो कोहली की भी हुई है.

Advertisement
SURYAKUMAR YADAV, indvsnz, Finn allen
सूर्यकुमार यादव कहर ढा रहे हैं (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
22 नवंबर 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 14:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही है. 'मेन इन ब्लू' फिलहाल कीवी टीम के खिलाफ T20I सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. जहां इंडियन टीम दूसरे मैच में 65 रन की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. इस मैच में टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर फिन एलन (Finn Allen) भी उनकी बैटिंग के फैन हो गए हैं.

सूर्या ने दूसरे T20I मुकाबले में बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते हुए महज़ 51 गेंद पर नाबाद 111 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए. सूर्या के इस अग्रेसिव अप्रोच को देखकर फिन एलन ने भी उनकी तरह बैटिंग करने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की है.

# Surya की तरह बैटिंग करना चाहते हैं Allen

साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के लिए T20I डेब्यू करने वाले फिन एलन एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर मशहूर हैं. उनकी बेखौफ बैटिंग को देख उनकी तुलना ब्रैंडन मैक्कलम से जा रही है. T20I क्रिकेट में 164 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले एलन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,

‘मुझे सूर्यकुमार को खेलते देखना काफी पसंद है. वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. वह जिस तरह से बैटिंग करते हैं, वो अविश्वसनीय हैं. उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ शॉट्स तो एकदम अलग ही हैं. वह एक ऐसे प्लेयर हैं, जिनकी तरह मैं निश्चित रूप से बनने का प्रयास करूंगा.’

इसके साथ ही एलन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल समय में उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाले रखा, वो वाकई कमाल है. उन्होंने कहा,

‘जिस तरह से विराट कोहली ने वापसी की है, उसकी मैं काफी प्रशंसा करता हूं. कुछ समय तक वे थोड़े कठिन समय से गुजरे, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने जिस तरह अपना खेल दिखाया, उन चुनौतियों के दौरान खुद को संभाले रखा है, वो बहुत सराहनीय है. इस चुनौतियों से निकलकर विश्व कप में वे अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जो कि बेहद शानदार है.’

फिन एलन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 24 T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23.50 की औसत और 164.43 की स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम आठ वनडे में 38.50 की औसत से कुल 308 रन भी हैं.

एन जगदीशन…पिता की सलाह ना मानते तो शायद बच जाता हिटमैन का रिकॉर्ड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement