The Lallantop
Advertisement

101 पारियां, हजारों रन लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ बेन स्टोक्स जैसा कोई ना कर पाया!

हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने सरेंडर कर दिया. शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने वाली टीम इंडिया टेस्ट के चौथे दिन बुरी तरह हार गई. और इस हार में रविंद्र जडेजा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो आज से पहले नहीं हुआ था.

Advertisement
Ravindra Jadeja, INDvsAUS
रविंद्र जडेजा हुए पहली बार रनआउट (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
28 जनवरी 2024 (Updated: 29 जनवरी 2024, 11:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने सरेंडर कर दिया. शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने वाली टीम इंडिया टेस्ट के चौथे दिन बुरी तरह हार गई. टीम को जीत के लिए 231 रन बनाने थे. लेकिन टॉप ऑर्डर के साथ मिडल ऑर्डर ने भी निहायत ही घटिया बैटिंग की. इंडिया मैच हार गई.

और इसी चक्कर में रविंद्र जडेजा के साथ बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. बात भारतीय पारी के 39वें ओवर की है. पहली ही गेंद. जो रूट बोलिंग कर रहे थे. उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुल टॉस फेंकी. जडेजा ने इसे मिड-ऑन की ओर धकेलकर तेजी से सिंगल चुराना चाहा. भारत 119 रन पर पांच विकेट खो चुका था. इस स्टंट की निश्चित तौर पर जरूरत नहीं थी. लेकिन जडेजा ने ये स्टंट किया.

भाग पड़े. और उधर स्टोक्स ने डाइव मारी, गेंद पकड़ी, बैलेंस खोया. लेकिन इसके बाद भी किसी तरह से गेंद विकेट्स की ओर फेंक दी. और उनकी फेंकी गेंद सीधे जाकर विकेट्स पर लग भी गई. बोले तो डायरेक्ट हिट. इधर जडेजा सीधे-सीधे भाग भी नहीं रहे थे. और इसी चक्कर में वह क्रीज़ से ठीकठाक पीछे रह गए.

यह भी पढ़ें: शमार को करो सलाम! 'टूटी टांग' से ऑस्ट्रेलिया को गाबा में ऐसा पटका, इतिहास बदल गया!

जडेजा 20 गेंदों पर दो रन बनाकर रन आउट हुए. वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार रनआउट हुए. बता दें कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 101 पारियां खेल चुके हैं. और बेन स्टोक्स से पहले उन्हें कोई भी रनआउट नहीं कर पाया था. रविंद्र जडेजा आज से पहले रन आउट क्यों नहीं हुए थे, ये तो आप लोग जानते ही होंगे. विकेट्स के बीच में वह सबसे तेजी से दौड़ने वाले प्लेयर्स में से एक हैं. उनकी फ़िटनेस और रनिंग बिटवीन द विकेट्स बेहतरीन है.

लेकिन इस टेस्ट में उन्हें शायद खुद को टेस्ट करने की जरूरत नहीं थी. बेन स्टोक्स पहले भी इंग्लैंड के लिए कमाल कर चुके हैं. और आज भी उन्होंने ऐसा ही किया. जडेजा के स्टंट को स्टोक्स ने अपनी टीम के फायदे में बदल दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत कर दी है. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 2 फरवरी से वाइज़ाग में खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement