The Lallantop
Advertisement

''हमने पहली पारी में...'' राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार के पीछे की असली वजह

हैदराबाद में खेले गए IND vs ENG मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid ने इस हार के पीछे का कारण बताया है.

Advertisement
Rahul Dravid, IND vs ENG, Test
राहुल द्रविड़ ने बताया हार का कारण (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
29 जनवरी 2024 (Updated: 29 जनवरी 2024, 08:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Indian Cricket team) को पहले टेस्ट मैच में करारी हार मिली. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले को इंग्लैंड (IND vs ENG) ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया. अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस हार के पीछे का कारण बताया है. द्रविड़ के मुताबिक अगर पहली पारी में टीम इंडिया और अच्छा खेली होती तो मैच का नतीजा कुछ और होता.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि पहली पारी में टीम को बोर्ड पर 70-80 रन और लगाने चाहिए थे. उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि हमने पहली पारी में बोर्ड पर करीब 70 रन कम लगाए थे. जबकि दूसरे दिन बैटिंग के लिए कंडीशन काफी अच्छी थीं. हमने अच्छी शुरुआत  भी की, लेकिन आगे हम इसका फायदा नहीं उठा सके.”

हेड कोच ने आगे कहा,

“पहली पारी में हमारे लिए कोई भी प्लेयर बड़ा शतक नहीं बना पाया. सेकंड इनिंग में बैटिंग हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहती है. इस विकेट पर 230 रन चेज करना आसान नहीं था. स्कोर चेज करते हुए हम काफी करीब तक पहुंच गए थे, लेकिन टीम मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई. हमें और बेहतर होना होगा.”

द्रविड़ ने साथ ही ओली पोप की तारीफ की. उन्होंने कहा,

“ओली पोप ने शानदार पारी खेली. उनकी पारी ने हमें मैच में पछाड़ दिया. ओली पॉप ने कई जोखिम भरे शॉट खेले और उसको काफी अच्छे तरीके से खेला. वो एक अविश्वसनीय पारी रही. एक ऐसा विकेट जिस पर उनकी टीम का कोई और प्लेयर फिफ्टी भी नहीं बना पाया, उसपर ओली पोप ने 196 रन बना डाले. और इस पारी ने खेल में अंतर ला दिया.”

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. जवाब में भारत ने पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया और 436 रन बना डाले. इस आधार पर भारत को पहली पारी में 190 रन की लीड हासिल हुई. राहुल, यशस्वी और जडेजा तीनों शतक के करीब पहुंचकर चूक गए. बारी जब दूसरी पारी में इंग्लैंड के बैटिंग की आई तो इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की. जैक क्राउली और बेन डकेट ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ऑली पोप अकेले डट गए. और ऐसा खूंटा गाड़ा कि लास्ट विकेट के तौर पर आउट हुए. 

उनके 196 रन की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला. और फिर वो हुआ जिसकी उम्मीद इंडियन फैन्स ने नहीं की होगी. तमाम दिग्गजों से भरी इंडियन बैटिंग लाइनअप जैसे-तैसे करके 202 रन ही बना पाई. कोई प्लेयर हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा पाया. और इंग्लैंड ने सीरीज़ का पहला टेस्ट 28 रन से अपने नाम कर लिया.

वीडियो: शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement