The Lallantop
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने बताई विराट कोहली से झगड़े के पीछे की वजह!

डिनर पर ना बुलाने से गुस्साए कोहली?

Advertisement
VIRAT KOHLI AND JONNY BAIRTSOW (AP)
कोहली के साथ डिनर करेंगे बेयरस्टो! (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
4 जुलाई 2022 (Updated: 4 जुलाई 2022, 06:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow). इंग्लैंड का ये बल्लेबाज इस सीज़न कमाल की फॉर्म में है. टेस्ट क्रिकेट में भी बेयरस्टो लगातार T20 की तरह बल्लेबाज़ी करते नजर आ रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वो जिस फॉर्म में थे, भारत के खिलाफ़ भी उन्होंने इसे बरकरार रखा है.

हालांकि भारत के खिलाफ़ इकलौते टेस्ट में जब वो बल्लेबाज़ी करने आए, तो शुरू में उन्होंने काफी संभलकर बैटिंग की. और फिर उनकी विराट कोहली से बहस हो गई. दोनों के बीच काफी देर तक तनातनी देखने को मिली. बात यहां तक बढ़ी कि अंपायर्स को बीच में आना पड़ा. और इस बहस के बाद बेयरस्टो ने अपना गियर चेंज करते हुए धुआंधार बल्लेबाज़ी की. और जल्दी ही अपना शतक पूरा कर लिया. कई लोगों का मानना था कि कोहली अगर बेयरस्टो को ना छेड़ते तो शायद भारत को ऐसा हमला ना झेलना पड़ता. और अब बेयरस्टो ने इस पूरे मामले पर खुद बात की है.

कोहली को डिनर पर नहीं बुलाया

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बेयरस्टो ने हंसते हुए कहा,

‘मैंने कोहली को डिनर पर बुलाने से मना कर दिया था, इसलिए वह नाराज हुआ.’

बेयरस्टो ने आगे कहा कि हम जल्द ही साथ में डिनर करते दिखाई देंगे. बेयरस्टो ने कहा,

 ‘जैसा कि मैंने कहा है कि हमारे बीच में सचमुच कुछ नहीं हुआ. हम दोनों करीब 10 साल से एक-दूसरे के खिलाफ़ खेल रहे हैं. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हम साथ में जल्द ही डिनर करते दिखाई देंगे. इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

क्या हुआ था?

दरअसल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले बेयरस्टो भारतीय बोलिंग अटैक के सामने शांत दिख रहे थे. पारी के दौरान बेयरस्टो शमी की एक गेंद बीट कर गए. जिस पर कोहली ने उनसे कुछ कहा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. जिसके बाद विराट को कहते सुना गया,

‘मुझे मत बताओ कि क्या करना है. अपना मुंह बंद करो और चुपचाप वहां जाकर बैटिंग करो.’

इसके बाद मैदान पर मौजूद दोनों अंपायर्स आए और इन दोनों को वापस अपनी-अपनी जगह भेजकर मैच शुरू करवाया. हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर बेयरस्टो फिर चूक गए और विराट ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे. विराट और बेयरस्टो के बीच हुई इस स्लेजिंग से भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ. इस घटना के बाद बेयरस्टो ने अचानक अटैकिंग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. जब स्लेजिंग हुई उस वक्त बेयरस्टो 60 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने अगली 80 गेंदों पर 93 रन ठोंक दिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement