इंग्लैंड को पता रहे कि... अपने ही पूर्व कप्तान को सुन, डर जाएंगे अंग्रेज?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होगा और इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी टीम को चेताया है.
अब भारत और तेजी से हमला करेगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ये चेतावनी उनके ही दिग्गज से मिली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी टीम को चेताया है. हुसैन को पूरा यक़ीन है कि दूसरे टेस्ट के बाद अब इंग्लैंड को कड़े हमलों का सामना करना होगा. स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर बोले,
'तीन टेस्ट और खेले जाने हैं, सेट अप परफ़ेक्ट है. मैं सोचता हूं कि ये टाइट सीरीज़ होगी लेकिन इंग्लैंड को अब उम्मीद करनी चाहिए कि भारत और करारे हमले करेगा. भारत ने अभी तक कुछ अहम प्लेयर्स को मिस किया है. मैं सोचता हूं कि मोहम्मद शमी पूरी सीरीज़ से बाहर हैं,
रविंद्र जडेजा भी एक और टेस्ट से बाहर रह सकते हैं और विराट कोहली पहले दो टेस्ट से बाहर थे. यहां हम कुछ सीरियस क्रिकेटर्स की बात कर रहे हैं. कोहली शायद वापस आ जाएं, केएल राहुल भी, इसलिए मैं सीरीज़ के आखिरी तीन मैच में मजबूत भारतीय टीम की उम्मीद कर रहा हूं. इंग्लैंड को पता हो कि उन्हें अपना गेम बेहतर करना होगा.'
यह भी पढ़ें: ईशान के मामले पर मैं... राहुल द्रविड़ की दो टूक, और उलझ गया ईशान का केस?
नासिर ने दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ भी की. पिच की तारीफ़ से अपनी बात शुरू करते हुए नासिर ने कहा,
'यह एक कमाल का टेस्ट मैच था. बेहतरीन पिच और बेहतरीन टीम्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. एक तरफ इंग्लैंड ने बेहतरीन फ़ाइट दी, जैसा कि वो करते हैं. अक्सर ही वह पहली पारी में पिछड़ जाते हैं, जैसा कि पहले टेस्ट में भी हुआ था. लेकिन कल अपनी परफ़ॉर्मेंस से उन्होंने वापसी की.
और मैं सोचता हूं कि यह जसप्रीत बुमराह का जादू था. उन्होंने इस पारी में तीन विकेट लिए, लेकिन पहली पारी का स्पेल- 40 रन पर छह विकेट, फ़्लैट पिच पर इंग्लैंड को 250 पर लपेट दिया. बुमराह का जादू और ऑली पोप को फेंकी गई उनकी गेंद, उन्होंने जो स्पेल फेंका, अंत में दोनों टीम्स के बीच का अंतर वही बना.'
दो टेस्ट के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है, सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था. जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें 106 रन से हार मिली. इस टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 396 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड 253 रन पर सिमट गया. भारत की दूसरी पारी 255 रन पर रुकी. इसमें शुभमन गिल के 104 रन शामिल रहे. जीत के लिए 399 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लैंड 292 पर सिमट गया.
वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'