The Lallantop
Advertisement

हैदराबाद में हो रहा अपमान! अंग्रेजों की ये शिकायतें सुनकर क्या करेगा BCCI?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में लगातार बैकफुट पर है. लेकिन उनके फ़ैन्स अपनी टीम की जगह, राजीव गांधी स्टेडियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement
INDvsENG, Fans, BCCI
फ़ैन्स की ये तस्वीर बार्मी आर्मी ने ट्वीट की थी (पीटीआई फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
26 जनवरी 2024 (Published: 16:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट में लगातार बैकफुट पर है. लेकिन उनके फ़ैन्स अपनी टीम की जगह, राजीव गांधी स्टेडियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. फ़ैन्स को सिक्यॉरिटी से लेकर सफाई तक, तमाम चीजों से समस्या है. इंग्लिश मीडिया में इन पर बड़े-बड़े लेख लिखे जा रहे हैं.

एक अख़बार लिखता है,

'भारत आ रहे फ़ैन्स को सीरीज़ शुरू होने से पहले ही कड़ी सुरक्षा के बारे में चेताया गया था. लेकिन बहुत सारे लोग अथॉरिटीज़ के अंदर से गायब कॉमन सेंस पर यक़ीन नहीं कर पा रहे. खासतौर से स्टेडियम के अंदर पानी की कमी और 29 डिग्री तापमान वाले शहर में सूरज की तपिश से बचाने वाले प्रोडक्ट्स को जब्त करने से.'

यह भी पढ़ें: कुंबले की टिप्स, केपी की रिक्वेस्ट ने बना दिया बेन स्टोक्स का काम

दावे किए जा रहे हैं कि पानी की कमी के चलते फ़ैन्स मैच का ज्यादातर हिस्सा देखने से वंचित रह जा रहे हैं. पानी के लिए लंबी-लंबी लाइंस लगती दिख रही हैं. और मैच देखने आए वरिष्ठ नागरिकों के साथ तो और दिक्कतें हैं. आई न्यूज़ नाम का अख़बार एक इंग्लिश टुअर लीडर डैरेक मेयर्स के हवाले से लिखता है,

'लोग किसी तरह से काम चला रहे हैं. और अनुभव का लुत्फ़ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मेरे हिसाब से अथॉरिटीज़ द्वारा उन्हें बेवजह के रिस्क में डाला जा रहा है. इंग्लैंड के टुअर ऑपरेटर्स को बताया गया था कि हमें साउथ स्टैंड लेवल वन में सीट्स मिलेंगी. इस इलाके में ज्यादातर वक्त छांव रहती है. लेकिन अंतिम मिनट में हमें नॉर्थ स्टैंड लेवल वन में भेज दिया गया.

यहां से मैच बेहतर दिख रहा लेकिन यहां पूरे दिन धूप रहती है. ग्राउंड में लिक्विड लेकर जा नहीं सकते. पानी, सनस्क्रीन और हैंड सैनेटाइज़र्स भी जब्त कर लिए गए. ग्राउंड में लोकल कोला और ऑरेंज के अलावा कुछ पीने का ऑप्शन है नहीं. ये दोनों ही बहुत मीठी और पूरी तरह से शुगर ही हैं. पानी नलों से मिल जाता है, लेकिन बॉटल्स लेकर जा नहीं सकते. तो वो पीने के लिए वही चीनी से भरे कप्स ही हैं.'

डैरेक आगे कहते हैं,

'मुझे यक़ीन है कि हम इस मैदान में आए सभी लोगों से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. और मेरे हिसाब से अथॉरिटीज़ हमारा अपमान कर रही हैं. अगर ये लोग इतने सख्त नहीं होते, तो शायद और अच्छा रहता.'

ऐसे तमाम अंग्रेज अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म्स पर शिक़ायतें दर्ज करा रहे हैं. हालांकि, मैदान पर उनकी टीम भी ठीक हाल में नहीं है. भारत अपनी पहली पारी में लगभग चार सौ तक पहुंच चुका है. और इस आधार पर इंग्लैंड 150 से ज्यादा रन्स से पीछे है. पहली पारी में इन्होंने 246 रन बनाए थे.

वीडियो: सरफ़राज़ के बाद उनके भाई का भी कमाल, आंकड़े देख तारीफ़ किए बिना रह नहीं पाएंगे!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement