The Lallantop
Advertisement

गुस्से में लाल वेंकटेश प्रसाद का ये ट्वीट केएल राहुल गलती से भी नहीं देखेंगे!

केएल राहुल की इतनी क्लास शायद ही किसी ने लगाई होगी

Advertisement
KL Rahul, Venkatesh Prasad, IND vs AUS
वेंकेटेश प्रसाद और केएल राहुल (Twitter/PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
18 फ़रवरी 2023 (Updated: 18 फ़रवरी 2023, 21:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां पहली पारी में इंडियन टीम 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में फिर से टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. खासकर केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. वो केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए.

ऐसे में दिग्गज इंडियन बोलर वेंकटेश प्रसाद ने एक बार फिर केएल राहुल पर जमकर निशाना साधा हैं. उन्होंने एक साथ कई ट्वीट कर केएल राहुल के प्रदर्शन की आलोचना की है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी के मुताबिक राहुल की वजह से कई खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं.

# वेंकटेश प्रसाद ने फिर साधा निशाना

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल के टीम में होने से जबरदस्ती कई टैलेंटेड खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है, जोकि फॉर्म में हैं. उन्होंने ट्वीट किया,

‘केएल राहुल के रनों का सूखा जारी है. इसका बहुत ज्यादा लेना-देना मैनेजमेंट की जिद से है. वो ऐसे खिलाड़ी को खिला रहा रही है, जो टीम का हिस्सा ही नहीं लगता. भारतीय क्रिकेट के पिछले 20 सालों में कभी भी टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज इतने टेस्ट मैच में इतने खराब औसत के साथ नहीं खेला है. उनके टीम में होने से जबरदस्ती कई टैलेंटेड खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है, जोकि फॉर्म में हैं और प्लेइंग इलेवन में होने चाहिए.’

पूर्व तेंज गेंदबाज़ ने आगे शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों का नाम लेते हुए लिखा कि राहुल की वजह से इनको मौके नहीं मिल रहे. उन्होंने लिखा,

‘शिखर धवन का औसत टेस्ट में 40 से ज्यादा है. मयंक का औसत 41 से ज्यादा है, जिसमें दो डबल सेंचुरी भी है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. सरफराज का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. बहुत से खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.’

साथ ही वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा कि राहुल भारत के टॉप-10 ओपनर्स में भी शामिल नहीं हैं. उन्होंने लिखा,

'मेरे मुताबिक इस समय वह भारत में टॉप 10 ओपनर में भी शामिल नहीं हैं. लेकिन उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को 'मैन ऑफ द मैच' मिलता है और अगले मैच में ड्रॉप कर दिया जाता है.'

बताते चलें कि इससे पहले भी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर केएल राहुल को उपकप्तान बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. साथ ही उनके सेलेक्शन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर पक्षपात का भी आरोप लगाया था. राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझते आ रहे हैं. अब देखना होगा कि बाकी बचे दो टेस्ट में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को टीम में मौका देती है या फिर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाता है.

वीडियो: केएल राहुल की स्लो पारी का मज़ाक बना रहे लोगों को उन्होंने खुद जवाब दिया है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement