The Lallantop
X
Advertisement

सूर्या आखिरी वनडे मैच खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने साफ बता दिया

वनडे में सूर्या का खराब फॉर्म लगातार जारी है

Advertisement
Suryakumar Yadav, IND vs AUS, Mitchell starc
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म जारी (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
20 मार्च 2023 (Updated: 20 मार्च 2023, 09:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से हरा दिया. रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से आसान जीत हासिल की. मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी के आगे इंडियन बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई. विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में उनकी जगह को लेकर बात की है.

सीरीज़ के पहले दोनों ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके हैं. इन दोनों ही मैच में उन्हें मिचेल स्टार्क ने गोल्डन डक पर आउट किया है. जिसके बाद वनडे टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि सूर्या को अभी और मौके दिए जाएंगे.

#सूर्या को मिलेंगे और मौके

रोहित के मुताबिक श्रेयस अय्यर टीम के साथ नहीं है ऐसे में सूर्यकुमार यादव को ही मिडल ऑर्डर में मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा,

‘हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. उनकी जगह खाली है, तो हम सूर्या को ही मैदान में उतारेंगे. उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिनके अंदर क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे. सूर्या को पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. लेकिन मैं ये पहले भी कह चुका हूं कि टैलेंटेड प्लेयर्स को ये कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए.’

रोहित ने आगे कहा कि सूर्या को कुछ और मैच में मौके देने होंगे ताकि वो थोड़े और कंफर्टेबल हो सके. उन्होंने कहा,

‘पिछले दो मैचों में वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वो थोड़े कंफर्टेबल हो सके. अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वो कंफर्टेबल नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे.’

# IND vs AUS

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ. मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी के आगे भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं सके. भारत के लिए विराट कोहली ने 31 और अक्षर पटेल ने नॉटआउट 29 रन बनाए. इन पारियों के बावजूद भारत सिर्फ 117 रन ही बना सका.  स्टार्क ने आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं शॉन एबॉट ने तीन, नैथन एलिस ने 2 विकेट चटकाए.
 

118 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया. मिचेल मार्श ने 66 रन और ट्रेविस हेड ने 51 रन की धुआंधार पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में ही 121 रन जोड़ टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. अब दोनों टीम्स के बीच आखिरी वनडे मैच बुधवार, 22 मार्च को खेला जाएगा.

वीडियो: IndvsAus सीरीज़ जीत रोहित शर्मा ने टीम का दिल जीत लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement