6 साल में सिर्फ दो ODI खेले अश्विन, फिर टीम में कैसे? रोहित शर्मा ने वजह बता दी
IND vs AUS सीरीज के लिए Ravichandran ashwin का सेलेक्शन हुआ है. फ़ैन्स हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं. जवाब Rohit Sharma ने दिया है...
एशिया कप (Asia Cup) जीतने के बाद इंडियन टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ (IND vs AUS) की तैयारी में जुट गई है. इस सीरीज़ के लिए 18 सितंबर को इंडियन टीम का ऐलान कर दिया गया है. 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ को लेकर टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि इस स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) का नाम देख फ़ैन्स हैरान रह गए हैं. अब इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने उन्हें चुनने की पीछे की वजह बताई है.
दरअसल, अश्विन साल 2017 के बाद से ही लगातार वनडे टीम से बाहर रहे हैं. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन पिछले छह साल में सिर्फ दो वनडे खेलने के बाद भी उन्हें टीम में क्यों चुना गया? इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा ने दिया है.
वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
"यह चिंता की बात नहीं है कि अश्विन लंबे समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि उनके जैसे अनुभव वाले खिलाड़ी के लिए यह खेल शरीर से ज्यादा दिमाग से खेलना है. वो भले ही इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं लेकिन लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वो करीब 100 टेस्ट खेल चुके हैं और वनडे में भी करीब 150 मैच खेले हैं. वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.''
रोहित ने कहा,
''मैं उनसे बात कर रहा हूं और यह समझ रहा हूं कि उनकी बॉडी किस तरह से काम कर रही है. ऐसा नहीं है कि वो क्रिकेट नहीं खेल रहे. उन्होंने वनडे नहीं खेला है, लेकिन हाल ही में वह TNPL में खेले हैं. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से इसकी कोई तुलना नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में हमें यह समझने का मौका मिलेगा कि उनकी बॉडी किस तरीके से काम कर रही है.’'
ये भी पढ़ें: "वर्ल्ड कप जीतने के बाद..."- एशिया कप जीतने के बाद रोहित ने जो कहा, VIDEO वायरल हो गया
बात सीरीज़ के लिए चुनी गई इंडियन टीम की करें तो पहले दो वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों प्लेयर्स टीम के साथ रहेंगे. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. सीरीज़ का पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा मैच 24 सितंबर और आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा.
पहले दो वनडे मैच के लिए भारतीय टीम:लोकेश राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह), रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर
वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल 2023 जीती, धोनी की कुर्बानी पर किसने बात कर दी