The Lallantop
X
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पेसर ही नहीं, भारत को लायन के भी इस रिकॉर्ड पर ध्यान देना होगा!

Border-Gavaskar trophy का पहला मैच पर्थ के Optus Stadium में होगा. जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियन पेस अटैक के अलावा Nathan Lyon से काफी सावधान रहना होगा.

Advertisement
Nathan lyon, Optus stadium, IND vs AUS
नेथन लायन का ऑप्टस स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
13 नवंबर 2024 (Published: 15:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) बस कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. इस सीरीज को लेकर क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम सीरीज जीत की हैट्रिक लगाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. लेकिन वेन्यू वो ऐतिहासिक WACA ग्राउंड नहीं होगा, बल्कि 2018 में तैयार हुआ ऑप्टस ग्राउंड (Optus Stadium) होगा.

पर ग्राउंड के साथ पर्थ का नाम जुड़ा है, तो ये बात तय है कि वो खतरनाक पेस और बाउंस वाली पिच होगी. इस बात का दावा वहां के पिच क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड भी कर चुके हैं. इस ग्राउंड पर अब तक हुए कुल चार टेस्ट मैच में 139 विकेट्स गिरे हैं. जिसमें से 102 विकेट्स पेसर्स के ही खाते में ही गए हैं. ऐसे में इंडियन बैटिंग यूनिट को फिर से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), पैट कमिंस (Pat Cummins) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की तिकड़ी का सामना करने के तैयार रहना होगा. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा एक स्पिनर से. जी हां, इस पिच पर भी इंडियन टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा वो स्पिनर ही बन सकता है. क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस बात की तस्दीक कर रहा है. वो बॉलर कोई और नहीं, बल्कि नेथन लायन (Nathan Lyon) ही हैं.

ये भी पढ़ें: सबको कोहली-कमिंस की राइवलरी का इंतजार था, इधर गंभीर- पॉन्टिंग के बीच तगड़ी छिड़ गई!

Nathan Lyon से रहना होगा सावधान

दरअसल, पेसर्स को मदद करने वाली इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट्स नेथन लायन ने ही लिए हैं. उनके नाम चार टेस्ट में 18 की औसत और 41.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 27 विकेट्स हैं. साल 2018 में तैयार हुए इस ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में नेथन लायन ने 8 विकेट्स अपने नाम किए थे. वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए थे. ऐसे में  लायन भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

लायन के बाद इस ग्राउंड पर सबसे विकेट्स मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने चार मैच में 19 की औसत से कुल 23 विकेट्स अपने नाम किया है. उनका बेस्ट 52 रन देकर पांच विकेट है. जबकि कमिंस के नाम 12 और हेजलवुड के नाम इस ग्राउंड पर कुल 11 विकेट्स हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया के पेस तिकड़ी का भी रिकॉर्ड भी इस ग्राउंड पर अच्छा रहा है.

भारत के खिलाफ Lyon का रिकॉर्ड शानदार

नेथन लायन के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वो भी भारत के खिलाफ शानदार रहा है. लायन ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 49 इनिंग्स में उनके नाम कुल 121 विकेट्स हैं. वो जेम्स एंडरसन के बाद भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. एंडरसन के नाम 39 टेस्ट में कुल 149 विकेट्स हैं.

भारत ने 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर नहीं गंवाई है. टीम इंडिया पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही हराती हुए आ रही है. लेकिन अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर जीत की हैट्रिक लगानी है तो नेथन लॉयन से काफी सावधान रहना होगा. खासकर ऑप्टस में होने वाले पहले टेस्ट में.

वीडियो: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर पॉन्टिंग ने कहा, भारत को धो देगी ऑस्ट्रेलिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement