The Lallantop
Advertisement

रोहित की बेइज्जती, BGT से पहले ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टर पर भड़के फ़ैन्स!

फ़ॉक्स क्रिकेट वाले रोहित-विराट फ़ैन्स को आपस में भिड़ाना चाहते हैं. ऐसा इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को लगता है. और उन्हें ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि फ़ॉक्स ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के पोस्टर में एक खेल कर दिया है.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli
रोहित-विराट फ़ैन्स में झगड़ा कराना चाहता है फ़ॉक्स? (AP File)
pic
सूरज पांडेय
10 नवंबर 2024 (Updated: 10 नवंबर 2024, 24:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी. टीम इंडिया इस बड़े इवेंट के लिए घर से निकल चुकी है. और इससे पहले, सीरीज़ के ऑफ़िशल ब्रॉडकास्टर फ़ॉक्स क्रिकेट ने सीरीज़ का एक पोस्टर जारी किया. और जारी होते ही इस पोस्टर ने इंडियन फ़ैन्स को चौंका दिया.

दरअसल इस पोस्टर में ऑस्ट्रेलियन कैप्टन के साथ इंडियन स्टार विराट कोहली की तस्वीर लगी है. फ़ॉक्स ही इस सीरीज़ का ब्रॉडकास्ट करेगा. इन्होंने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच के दौरान सीरीज़ के प्रमोशन के लिए एक पोस्टर जारी किया. इसमें एक तरफ ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस की तस्वीर थी, जबकि दूसरी ओर विराट कोहली.

यह भी पढ़ें: फ़ैन्स की इस बात से गुस्साए रविचंद्रन अश्विन बोले- माफी मांगनी चाहिए!

ये पोस्टर इंटरनेट पर दिखते ही फ़ैन्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक फ़ैन ने लिखा,

'हमारे भारतीय कप्तान की बड़ी बेइज्जती. फ़ॉक्स क्रिकेट को पता है कि इंडियन क्रिकेट का चेहरा कौन है, इसीलिए वह जानबूझकर रोहित की बेइज्जती कर रहे हैं.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि रोहित शर्मा पोस्टर से गायब हैं. वह हमारे कप्तान हैं. लेकिन क्रिकेट में बड़ा ब्रांड होने के चलते कोहली को यहां जगह मिली. कैप्टन रोहित शर्मा की बेइज्जती ना करिए.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘फ़ॉक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा और विराट कोहली फ़ैन्स के बीच नई जंग शुरू करना चाहता है. वो विराट कोहली को टीम इंडिया के चेहरे के रूप में पेश कर रहे हैं क्योंकि वह पॉपुलर हैं, और TRP दिला सकते हैं. रोहित शर्मा फ़ैन्स इसे हल्के में नहीं लेंगे.’

एक फ़ैन ने तो सवाल ही कर डाला. इन्होंने लिखा,

‘कोहली कप्तान हैं? देखते हैं कि रोहित के ना रहने पर कप्तानी किसे मिलेगी.’

इस बीच, भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल चुके हैं. इन प्लेयर्स में कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं हैं. बहुत पहले ख़बर आई थी, कि रोहित ऑस्ट्रेलिया टूर के शुरुआती कुछ टेस्ट मिस कर सकते हैं. लेकिन फिर ख़बरें आईं कि रोहित टीम के साथ पहले टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. उस वक्त कहा गया कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच लंबा गैप है. रोहित शायद उस गैप के दौरान वापस लौट आएं.

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. रोहित ने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया ना जाने का फैसला किया. रोहित ने ये फैसला व्यक्तिगत कारणों के चलते लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि उनके परिवार में नया मेहमान आने वाला है. और रोहित ऐसे में अपनी पत्नी रितिका के साथ रहना चाहते हैं. अब देखना होगा कि रोहित के ना रहने पर पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी कौन करेगा. वैसे इस मसले पर सुनील गावस्कर ने भी कुछ कहा था. सनी पाजी की मानें तो इस पूरे टूर पर रोहित को कप्तानी नहीं करनी चाहिए.

गावस्कर ने साफ कहा था कि अगर रोहित पहले टेस्ट से टीम के साथ नहीं रहते, तो इन पांचों टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी किसी और को करनी चाहिए. हालांकि उनकी इस बात से सारे लोग सहमत नहीं थे. कई लोगों ने इससे असहमति जताई थी. ऐसा करने वालों में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी शामिल थीं. दरअसल गावस्कर के इस बयान से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऐरन फ़िंच सहमत नहीं थे. और उनके इसी बयान पर रिएक्ट करते हुए रितिका ने सोशल मीडिया पर सैल्यूट करने वाली इमोजी लगाई थी.

वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट: आकाश चोपड़ा ने अब क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement