मैच 'हरवाया' भुवनेश्वर ने, लेकिन लोगों के निशाने पर गौतम गंभीर हैं!
गंभीर पर भड़क गए लोग.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले T20I मैच में चार विकेट से हरा दिया. टीम की हार के सबसे बड़े विलेन रहे, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar). भुवनेश्वर ने अपने कोटे के चार ओवर में 52 रन खर्च कर दिए. एक बार फिर उनके द्वारा डाला गया 19वां ओवर काफी महंगा साबित हुआ. जिसमें उन्होंने 16 रन लुटाए. भुवी के ऐसा प्रदर्शन करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ट्रोल कर दिया.
टीम इंडिया इस मैच में 209 रन के बड़े लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाई. मैच में इंडियन बोलर्स कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. खासकर डेथ ओवर्स में उनकी खूब पिटाई हुई. अब भुवी ने मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे सोशल मीडिया का उन पर भड़कना लाज़मी था. लेकिन उनके साथ पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी ट्रोल हो गए.
दरअसल गौतम गंभीर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में भुवनेश्वर कुमार की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था,
# Social Media यूजर्स के निशाने पर Gambhir'जब कोहली ने 100 रन बनाए तब मेरठ के एक छोटे से शहर (भुवनेश्वर कुमार) के लड़के ने भी पांच विकेट लिए. लेकिन किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. भुवनेश्वर ने इसी मैच में चार ओवर फेंक पांच विकेट हासिल किए. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता भी है. उस वक्त मैं कॉमेंट्री के दौरान अकेला था, जिसने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की थी.’
अब भुवनेश्वर के इस तरह के प्रदर्शन करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने गंभीर को निशाने पर ले लिया. एक यूजर ने उनको ट्रोल करते हुए लिखा,
'मेरठ का एक लड़का है जो चुपचाप 19वें ओवर में भारत को मैच हरा रहा है. और मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता है.'
एक और यूजर ने लिखा,
'मेरठ के युवा लड़के ने चार ओवर में 52 रन दिए. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया उनके बारे में बात करें, नहीं तो गौतम गंभीर निराश हो जाएंगे.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘गौतम गंभीर अब कहेंगे: ’मेरठ का एक लड़का था जिसने 52 रन लुटाए और मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता है.'
जबकि एक और यूजर ने एक मजेदार GIF शेयर कर लिखा,
‘मेरठ के लड़के की परफॉर्मेंस देख गौतम गंभीर को ऐसा ही लग रहा होगा!’
मैच की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 52 रन खर्च कर दिए. इतना ही नहीं, वह एक विकेट भी नहीं ले पाए. कप्तान रोहित ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए 19वां ओवर दिया, लेकिन वो उनके भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. जिस वजह से टीम इंडिया ये मैच हार गई.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार के लिए किसे बताया जिम्मेदार?