The Lallantop
X
Advertisement

रिकी पॉन्टिंग पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

Border-Gavaskar Trophy से पहले Gautam Gambhir ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कप्तान Rohit Sharma के पहले टेस्ट में खेलने से लेकर कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
Gautam gambhir, BGT, IND vs AUS
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चीजों को लेकर बात की (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
11 नवंबर 2024 (Updated: 11 नवंबर 2024, 13:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया की लगातार आलोचना हो रही है. फैन्स से लेकर कई दिग्गज तक टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं. टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की है. जिसके लिए इंडियन स्क्वॉड 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. सीरीज शुरू होने से पहले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहले टेस्ट में खेलने से लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं. इस दौरान गंभीर ने रिकी पॉन्टिंग के एक बयान को लेकर भी निशाना साधा है.

हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की थी. पॉन्टिंग ने कहा था कि विराट की जगह कोई और होता, तो शायद पांच साल में दो शतक मारने के बाद टॉप ऑर्डर बैटर के रूप में खेल ही नहीं पाता. पॉन्टिंग के इस बयान पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा,

“पॉन्टिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए.”

दरअसल रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. इसको लेकर गंभीर ने कहा,

“फिलहाल रोहित के खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है. उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट में उपलब्ध होंगे. लेकिन हम इसकी जानकारी टेस्ट मैच से ठीक पहले ही दे पाएंगे. रोहित अगर नहीं खेल पाते हैं, तो ओपनिंग के लिए हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं. हमारे पास अभिमन्यु ईश्वरन हैं और हमारे पास केएल राहुल हैं. हम पर्थ में शुरुआती टेस्ट से पहले फैसला करेंगे कि किसे ओपनिंग कराना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: कोई और होता तो... विराट की फ़ॉर्म पर पॉन्टिंग की बड़ी भविष्यवाणी!

गंभीर ने साथ ही ये भी कंफर्म किया कि अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल पाते तो जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

 वहीं अपनी कोचिंग को लेकर उठाए जा रहे सवाल को लेकर भारतीय कोच ने कहा,

“जब मैंने कोचिंग का रोल स्वीकार किया था तो मुझे पता था कि यह मुश्किल भी होगा.  मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अभी किसी भी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ रहा है.”

गंभीर ने साथ ही केएल राहुल को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तैयारी महत्वपूर्ण होगी. गंभीर के मुताबिक पहले टेस्ट से पहले ये दस दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे. बताते चलें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा.

वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट: आकाश चोपड़ा ने अब क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement