BGT से पहले भविष्यवाणी- भारत के बस की नहीं, ऑस्ट्रेलिया इन्हें बुरी तरह से हराएगा!
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy के लिए भविष्यवाणी होनी शुरू हो गई है. लेजेंडरी प्लेयर रहे रिकी पॉन्टिंग को लगता है कि इंडिया कहीं ना कहीं एक मैच तो जीत ही लेगा.
India vs Australia, Border Gavaskar Trophy टीम इंडिया हार रही है. पांच मैच की सीरीज़ टीम इंडिया 3-1 से हारेगी. ऐसे दावे आने शुरू हो गए. हर बार की तरह एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर्स ने इस सीरीज़ पर भविष्यवाणी शुरू कर दी है. लेजेंडरी बैटर रहे रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि टीम इंडिया सीरीज़ में किसी तरह से बस एक मैच ही जीत पाएगी.
न्यूज़ीलैंड के सामने टीम इंडिया की बुरी हार देख ICC रिव्यू में पॉन्टिंग बोले,
'मुझे लगता है कि पांच टेस्ट मैच में टीम इंडिया किसी तरह से एक मैच जीत लेगी. लेकिन मुझे अभी भी ये लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ज्यादा सेटल है, ज्यादा अनुभवी है. और हम सभी ये जानते हैं कि वो घर पर हराने के लिए बहुत मजबूत टीम है. तो, मैं कहूंगा कि 3-1.'
ये भी पढ़ें - गावस्कर के बाद टीम गंभीर पर भड़का पाकिस्तान- कौन क्या है कुछ पता ही नहीं!
इसके साथ पॉन्टिंग ने सीरीज़ के टॉप स्कोरर्स पर भी बात की. उनके हिसाब से इस सीरीज़ में स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत खूब रन बनाएंगे. वो बोले,
'सबसे ज्यादा रन. मैं स्टीव स्मिथ या ऋषभ पंत के साथ जाऊंगा. स्मिथ ओपनिंग छोड़ फिर से नंबर चार पर लौट आए हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि उनको एक पॉइंट प्रूव करना है. कि शायद उनको ओपनिंग नहीं करनी चाहिए थी और नंबर चार उनकी जगह है. उनको पूरे टाइम यही होना था. और अब यहीं वो अपना करियर खत्म करेंगे.'
पंत का ज़िक्र करते पॉन्टिंग बोले,
'ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है. और वो शायद मिडल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए आएंगे, जब गेंद अपनी शाइन और हार्डनेस खो देती है. और जिस फॉर्म में वो हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में, मैं उनके साथ भी जाऊंगा.'
एक्सिडेंट से वापसी के बाद से ही ऋषभ पंत गज़ब फॉर्म में हैं. इस साल खेले पांच टेस्ट मैच में उन्होंने 46.88 की एवरेज और 86.47 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन पचासे शामिल हैं. इससे अलग, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में जब इंडिया 147 का टार्गेट चेज़ कर रही थी, तब पंत ने अकेले ही टीम को मैच में बनाए रखा था.
तीसरे दिन के पहले सेशन से ही पंत ने अटैक करना शुरू कर दिया था. और तेजी से रन जोड़ रहे थे. जब तक पंत ग्राउंड में थे, फ़ैन्स को यकीन था कि इंडिया ये मैच जीत जाएगी. लेकिन 64 रन के निजी स्कोर पर जैसे ही पंत आउट हुए, मैच न्यूज़ीलैंड की झोली में चला गया.
ऑस्ट्रेलिया में पंत के आंकड़े भी कमाल हैं. वहां खेले सात मैच में उन्होंने 62.40 की ऐवरेज़ और 72.14 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं. अंत में आपको इस सीरीज़ की डेट्स भी बता देते हैं.
पहला टेस्ट, 22 नवंबर से - पर्थ
दूसरा मैच, 6 दिसंबर से - एडिलेड
तीसरा मैच, 14 दिसंबर से - ब्रिसबन
चौथा मैच, 26 दिसंबर से - मेलबर्न
पांचवां मैच, 3 जनवरी से - सिडनी
वीडियो: Paris olympics में महिला बन गोल्ड जीता, जांच रिपोर्ट में मिले पुरुषों वाले अंग!