पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच से पहले इमोशनल हुए नीदरलैंड्स के प्लेयर्स, खोला ख़ास 'इंडियन राज़'
विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड्स को शानदार शुरुआत दिलाई और पचासा जड़ा. आर्यन दत्त ने भी किफ़ायती बॉलिंग की. इन प्लेयर्स का इंडियन कनेक्शन जानते हैं आप?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स से हुआ. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में कई ऐसे नाम देखे गए, जिनका इंडियन कनेक्शन था. विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरु, और आर्यन दत्त. तीनों प्लेयर्स नीदरलैंड्स की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ़ खेले. मैच से पहले इन्होंने खुद बताया कि भारत आकर ये तीनों इमोशनल हो गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ़ हुआ मैच सबसे स्पेशल तेजा निदामनुरु के लिए होगा. 1994 में तेजा का जन्म विजयवाड़ा में हुआ था. यहां से लगभग 280 किलोमीटर दूर हैदराबाद में नीदरलैंड्स ने World Cup 2023 का अपना पहला मैच खेला. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक तेजा के कई रिश्तेदार हैदराबाद में रहते हैं. अपने परिवार के सामने वर्ल्ड कप खेलने का उनका सपना अब पूरा हो गया. तेजा ने तेलुगु में हैदराबादियों के लिए एक मेसेज भी भेजा. पीटीआई से बात करते हुए तेजा ने कहा,
'मैं (विजयवाड़ा में) अपने परिवार के लोगों के साथ लगातार संपर्क में था. वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर खुश था. भारत में मेरा जन्म हुआ था. मुझे यकीन है कि जब राष्ट्रगान होगा और मेरा परिवार हैदराबाद में स्टैंड्स में होगा, आंसू आ जाएंगे.'
तेजा के नाम नीदरलैंड्स का सबसे तेज़ वनडे शतक है. तेजा ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 76 बॉल में 111 रन बनाए थे. 26 जून को हरारे में नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में वेस्ट इंडीज को हराया था.
# PAKvNEDइस लिस्ट में दूसरा नाम विक्रम का है. विक्रम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की और ओपनिंग करते हुए पचासा जड़ा. विक्रम धर्मशाला पहुंचने के इंतज़ार में हैं. यहां नीदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इस ट्रैवल गैप के बीच विक्रम जालंधर के चीमा ख़ुर्द जाना चाहते हैं, अपने परिवार से मिलने. विक्रम नीदरलैंड्स में ही पैदा हुए, पले-बढ़े. उनके पिता एक डच क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे. पिछले साल विक्रम प्रैक्टिस करने चंडीगढ़ और जालंधर आए थे. तब उन्होंने कई इंडियन प्लेयर्स से मुलाकात भी की थी.
20 वर्षीय ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त पंजाब के होशियारपुर से आते हैं. आर्यन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,
'डच क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सर्दियों और गर्मियों में अलग-अलग देशों में जाकर खेलते हैं. नेशनल टीम साथ रहती है और घर पर ही प्रैक्टिस करती है. हम सर्दियों में दूसरे देशों का दौरा भी करते हैं. जैसे हमने साउथ अफ्रीका में कैंप किया था.'
आर्यन ने बताया, वो धर्मशाला में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के मैच में अपने रिश्तेदारों को बुलाने का प्लान बना रहे हैं.
मैच में क्या हुआ?पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान के तीन विकेट 38 रन पर ही गिर चुके थे. मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 68-68 रन बनाकर टीम को संभाला. मोहम्मद नवाज और शादाब ख़ान ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली. पाकिस्तान ने बोर्ड पर 286 रन टांग दिए. नीदरलैंड्स के लिए ऑलराउंडर बास डी लीडा ने चार विकेट झटके. इस टोटल को चेज़ करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम के लिए विक्रम सिंह और बास डी लीडा ने पचासे जड़े. हालांकि, कोई और बल्लेबाज़ नहीं चला, और पाकिस्तान ने ये मैच 81 रन से जीत लिया.
वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ पाकिस्तान से भी बदला ले लिया!