The Lallantop
X
Advertisement

भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर ये कैसी मांग!

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इतनी सी बात पर एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर गुस्सा हो गए हैं. और गुस्से में इन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत-पाकिस्तान पर बैन लग जाना चाहिए.

Advertisement
INDvsPAK, Champions Trophy
भारत-पाकिस्तान बैन हो जाएंगे? (AP, File)
pic
सूरज पांडेय
13 नवंबर 2024 (Published: 20:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ये ख़बर अब पब्लिक में आ चुकी है और साथ ही आ रहे हैं इस पर रिएक्शन. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर राशिद लतीफ़ ने इस पर खतरनाक रिएक्शन दिया है. लतीफ़ ने स्पष्ट कहा कि अगर उनके पास पावर होती तो वह किसी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ़ नहीं खेलने देते.

साथ ही राशिद ने ये भी कहा कि ICC को भारत या पाकिस्तान को किसी भी ग्लोबल इवेंट की मेजबानी नहीं देनी चाहिए. जब तक ये दोनों देश अपने मसले हल ना कर लें. बता दें कि BCCI ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. और इसके बाद से ही ख़बरें आ रही हैं कि अब इस पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिना दिमाग... सूर्या की गलती पर भड़के फ़ैन्स, बता गए हार का जिम्मेदार!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चिट्ठी लिख, BCCI से पाकिस्तान ना आने की लिखित कंफ़र्मेशन मांगी है. इस बारे में राशिद ने PTI वीडियोज़ से कहा,

'इस बात की बड़ी संभावना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ़ क्रिकेट खेलना बंद कर देगा. अगर मैं पावर में होता तो हां, मैं शायद ये कदम उठा चुका होता. मैं इसके लिए किसी को ब्लेम नहीं करूंगा. अगर आप पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहते, तो हमारे खिलाफ़ खेलिए ही मत. अगर मैं वहां होता, मैं ये फैसला ले चुका होता. और BCCI से लड़ भी जाता.'

राशिद यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि ICC को अब भारत-पाकिस्तान को किसी बड़े इवेंट की मेजबानी नहीं देनी चाहिए. राशिद बोले,

'मेरे विचार में, ICC इन दोनों देशों से मेजबानी का अधिकार तब तक के लिए छीन ले, जब तक इनके बीच के मसले हल नहीं हो जाते.'

राशिद ने ICC द्वारा पहले उठाए गए ऐसे कदमों का भी ज़िक्र किया. ICC ने साल 2023 में श्रीलंका और 2019 में ज़िम्बाब्वे पर प्रतिबंध लगाया था. ये प्रतिबंध देश की क्रिकेट में राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते लगा था. राशिद ने सवाल किया कि ऐसा व्यवहार भारत और पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं होता. वह बोले,

'भारत और पाकिस्तान पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग रहा? क्योंकि ICC का बहुत कुछ दांव पर लगा है.'

राशिद ने BCCI पर भी गुस्सा निकाला. उन्होंने साफ कहा कि ICC की सिक्यॉरिटी टीम यहां की सुरक्षा का जायजा ले चुकी है. और इसे सुरक्षित करार दिया जा चुका है. राशिद बोले,

'पहली बार मैं कहूंगा कि ये BCCI की गलती है. वह जो कारण बता रहे हैं, वो बहुत कमजोर है. ये लिखित में होना चाहिए कि BCCI और भारतीय क्रिकेट टीम को असुरक्षित महसूस हो रहा है. ICC सिक्यॉरिटी टीम यहां आई और उन्होंने टूर्नामेंट के लिए ग्रीन लाइट दी. अगर आपको समस्या थी, तो आपको उन्हें रिपोर्ट करना चाहिए था. किसी ने इस पेपर पर नहीं देखा. ये लिखित में होना ही चाहिए. हमने PCB से बात की थी और उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इस मामले में पाकिस्तान सरकार को ई-मेल जा चुकी है.'

बता दें कि अभी के शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन अगले साल फ़रवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है. लेकिन हालिया डेवलपमेंट्स के बाद, इस प्लान में बदलाव होते दिख रहा है.

वीडियो: BCCI पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कौन से आरोप लगाए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement