वर्ल्ड कप 2019. इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका. भारत ने इस मैच में अफ्रीका को धूलचटा दी. बड़े आराम से मैच जीता. रोहित और चहल ने सुर्खियां बनाई. लेकिन एक और खिलाड़ीहै जो सुर्ख़ियों से बाहर नहीं होता तो इस बार कैसे हो जाता. उसका नाम है महेंद्रसिंह धोनी. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें वो अपने ग्लव्स उताररहे हैं जिसपर पैरा स्पेशल फोर्सेज का सिंबल 'रेजिमेंटल डैगर' बना हुआ था.जब सोशल मीडिया पर ये खबर फैली तो लोग धोनी की तारीफ करने लगे. उनके आर्मी और देशके लिए प्यार पर भर भरके तालियां पड़ीं. लेकिन आईसीसी को धोनी का ऐसा करना पसंद नहींआया. बोर्ड ऑफ़ बोर्ड्स का कहना है कि ऐसा कोई भी स्पेशल सिंबल पहनकर मैच में उतरनानियमों के खिलाफ है. आईसीसी ने बाकायदा बीसीसीआई ने ये रिक्वेस्ट की है कि वो धोनीके दस्तानों से ये निशान हटवा दे. हालांकि धोनी को पहली बार ऐसा करने के लिए कोईसजा नहीं मिलेगी लेकिन वो आगे से ऐसा नहीं कर पाएंगे.धोनी पहले भी इस सिंबल का यूज़ कर चुके हैं. (फोटो-ऑफिशियल एमएसडियन.)दरअसल धोनी ने 'बलिदान' बैच के ग्लव्स शौकिया तौर पर नहीं पहने थे. उन्हें इंडियनआर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक मिला हुआ है. वो 2015 में पैरा ब्रिगेड केतहत ट्रेनिंग भी कर चुके हैं. ऐसा पहली बार नहीं था जब उन्होंने इस निशान वाला कोईआइटम यूज़ किया हो. हां, क्रिकेट फील्ड पर ये पहली बार था. इससे पहले वो मैदान केबाहर ही ऐसी चीज़ें इस्तेमाल करते थे.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ मैच में धोनी के दस्तानों पर दिखा 'बलिदान' बैजआर्मी से जुड़ा है?