The Lallantop
X
Advertisement

PAKvsAFG: मैच के हीरो जादरान का छलका दर्द, लोग बोले- 'पाकिस्तान पर बमबारी'

पाकिस्तान के खिलाफ 87 रनों की पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान ने कहा, 'ये ट्रॉफी उन लोगों को समर्पित जिन्हें पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेजा गया.'

Advertisement
Ibrahim Zadran dedicated his award to Afghans sent back from Pakistan to Afghanistan
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जादरान का बयान वायरल. (फोटो: X)
pic
सुरभि गुप्ता
23 अक्तूबर 2023 (Updated: 23 अक्तूबर 2023, 24:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बड़ा उलटफेर कर दिया है. 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी है. इस मैच में 87 रनों की पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पाने के बाद जादरान इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान पर उनका दिया एक बयान वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ जादरान का बयान

अफगान खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे पाकिस्तान शर्मसार हो जाए. सोशल मीडिया पर लोग इब्राहिम जादरान के बयान को ‘पाकिस्तान पर बम गिराने’ जैसा बता रहे हैं. एक यूजर ने इब्राहिम जादरान का वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा,

"ओह भाई, बम गिरा!!!
मैन ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान ने अपना अवॉर्ड उन अफगानों को समर्पित किया है, जिन्हें जबरन पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेजा गया!!
बहुत बढ़िया!!!!!!"

इब्राहिम जादरान ने क्या बोला?

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने के बाद इब्राहिम जादरान ने कहा,

"मैं ये मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जिन्हें पाकिस्तान से वापस घर अफगानिस्तान भेजा गया."

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सभी अनधिकृत अफगान शरणार्थियों को नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है. इस साल दोनों देशों की सीमा पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका आरोप इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान के आतंकियों पर लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

अब बात पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच की. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य पूरा कर लिया. टीम की तरफ से ओपनर रहमानुल्लाह गुरबज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने 48 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड मैच में खूब कैच टपके, फिर भी कप्तान रोहित ने जो कहा, सुन खिलाड़ी बिंदास घूमेंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement