टाइम ट्रैवल: 8-0 से पहले भारत ने वर्ल्ड कप में पाक को कब-कहां-कैसे कूटा, हर मैच की पूरी कहानी
भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में 7 विकेट से हरा वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत हासिल की.
‘ना इश्क में, ना प्यार में. जो मज़ा है 8-0 की हार में.’
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख़्तर को ट्रोल करते हुए ये बात कही थी (Virendra Sehwag trolls Shoaib Akhtar). ट्रोल तो ठीक है. लेकिन सहवाग की ये बात अब सच हो चुकी है. भारत ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार पाकिस्तान को हरा दिया है. भारत ने 7 विकेट से ये मैच जीता. टीम के लिए हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा. बुमराह को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड भी मिला.
भारतीय टीम के लिए ये जीत इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि भारत ने वर्ल्ड कप में दूसरी बार पाकिस्तान को अपनी ज़मीन पर हराया. इससे पहले साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को धोया था. वो मैच मोहाली में हुआ था. वापस अहमदाबाद आते हैं. 14 अक्टूबर को हुए मैच में जीत से पहले भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में सात बार पटका है. इन मैचों की कहानी क्या थी, भारत ने पाकिस्तान को कब, कहां और कितने रनों से हराया… चलिए, टाइम ट्रैवल कर जानते हैं.
1992 वर्ल्ड कप, सिडनीइस मैच में भारत ने पहली बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए थे. सचिन तेंडुलकर ने शानदार 54 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 217 रन का पीछा करते हुए 173 रन पर ऑलआउट हो गई. आमिर सोहेल ने 62 रन बनाए थे. भारत ने ये मैच 43 रन से जीता. 54 रन की पारी के लिए सचिन को मैन ऑफ दी मैच मिला था. इस हार के बावजूद पाकिस्तान ने ये वर्ल्ड कप जीत लिया था.
1996 वर्ल्ड कप, बेंगलुरूइस मैच में कई यादगार मोमेंट्स थे. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए. अजय जडेजा ने 25 गेंदों पर 45 रन की ताबड़तोड़ी पारी खेली थी. जडेजा ने पाकिस्तानी पेसर वकार यूनुस को अटैक किया. आखिरी कुछ ओवर्स में जडेजा ने चार चौके और दो छक्के लगाकर भारत को मोमेंटम दिया. मैच में नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंदों में 93 रन बनाए थे.
288 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 248 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की पारी के दौरान वेंकटेश प्रसाद को आमिर सोहेल ने एक चौका मारकर स्लेज किया था. जिसके बाद वेंकी ने सोहेल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वो लम्हा क्रिकेट फ़ैन्स के ज़ेहन में कैद है.
1999 वर्ल्ड कप, मैंचेस्टरये टूर्नामेंट भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के समय शुरू हुआ था. भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. अजहर ने 77 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली. भारत ने 6 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई. वेंकटेश प्रसाद ने मैच में पांच विकेट लिए थे.
2003 वर्ल्ड कप, सेंचुरियनसचिन तेंडुलकर ने वैसे तो भारत को कई मैच जिताएं हैं. लेकिन इस मैच में उनकी पारी काफी यादगार थी. साथ ही ये मैच सचिन और शोएब के बीच हुई नोंकझोंक के लिए भी जाना जाता है. इस मैच में सचिन का पॉइंट के ऊपर से लगाया गया छक्का, फ़ैन्स अब भी नहीं भूल पाए हैं. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 273 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सईद अनवर ने शानदार शतक बनाया.
भारत ने स्कोर चेज़ करते हुए 45 ओवर चार गेंदों में ही 274 रन बना लिए. सचिन तेंडुलकर ने भारत के लिए 98 रन बनाए थे. एक और ख़ास बात. ये मैच होली के दिन खेला गया था. भारत की जीत से रंग और गहरे हो गए थे.
2011 वर्ल्ड कप, मोहालीभारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. सचिन ने शानदार 85 रन बनाए. भारत ने 9 विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए मिस्बाह-उल-हक ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए.
भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था. 28 साल बाद भारत ने ये कीर्तिमान दोहराया था.
2015 वर्ल्ड कप, एडिलेडऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सात विकेट खोकर विराट कोहली की टीम ने 300 रन बनाए थे. विराट ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए शतक बनाया. कोहली ने 126 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. टार्गेट चेज़ करते हुए पाकिस्तान की टीम 224 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद शमी ने मैच में चार विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए मिस्बाह-उल-हक ने 76 रन बनाए थे.
2019 वर्ल्ड कप, मैंचेंस्टरपिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैंचेस्टर ओवल में ये दूसरी टक्कर थी. इससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में दोनों टीम्स के बीच मैच इसी मैदान पर हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 140 की पारी खेली. बारिश के कारण मैच का टार्गेट बदला गया. DRS लगने के बाद पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन बनाने थे. लेकिन पाकिस्तान की टीम 212 रन पर ढेर हो गई. भारत ने ये मैच 89 रन से जीता था.
2023 वर्ल्ड कप, अहमदाबादऔर अब, सबसे ताज़ा जीत की बात. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को पहले बैटिंग करने को कहा. भारत के लिए कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवीन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान और इमाम-उल-हक के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका.
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही. ओपनर शुभमन गिल चार चौके लगाकर 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. विराट कोहली ने भी 16 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत तक पहुंचाया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये इंडिया की लगातारी तीसरी जीत है.
(ये भी पढ़ें: 'जड्डू की बॉल देखी और...' मैच के बाद बुमराह ने बताया, कैसे किया पाकिस्तानियों को चित!)
वीडियो: दी क्रिकेट शो: विराट कोहली और बाबर आज़म पर IND vs PAK मैच से पहले क्या सीक्रेट खुल गए?