The Lallantop
X
Advertisement

IndvsAus पर मंडरा रहा है ख़तरा, हर्षा भोगले ने क्या बताया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीम्स चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलने वाली हैं. हालांकि, ये मैच हो पाएगा या नहीं, इसपर शक़ है.

Advertisement
IND vs AUS, World Cup 2023: Weather report from Chennai- Will rain play a spoilsport in India-Australia match
चेन्नई पर मंडरा रहे हैं बादल (तस्वीर - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
7 अक्तूबर 2023 (Updated: 7 अक्तूबर 2023, 01:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का फ़ैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 8 अक्टूबर, संडे को ये मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, इस मैच पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. और मैच से एक दिन पहले (शनिवार, 7 अक्टूबर को) भी ये सिलसिला जारी रहा. चिंता की बात ये भी है कि शनिवार को चेन्नई में घने बादल दिखे और भारी बारिश हुई थी.

ऐसी बारिश को देखते हुए माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में दिक्कतें आ सकती हैं. अगर मैच बारिश की वजह से कैंसिल नहीं होता है, तो भी कुछ ओवर्स कम करने की नौबत आ सकती है. बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीम्स का पहला मैच होगा. इस मैच की सारी टिकट्स बिक चुकी हैं.

चेन्नई में ये है मौसम का हाल

हालांकि, मौसम देखते हुए फ़ैन्स की चिंता बढ़ गई है. कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी मौसम के हालात पर ट्वीट किया. उनका ट्वीट देख फ़ैन्स निराश हो जाएंगे. भोगले ने लिखा,

'चेन्नई में बहुत ज़ोर बारिश हो रही है... बहुत अंधेरा भी है.'

मैच की बात करें तो कंगारुओं के खिलाफ भारत का वर्ल्ड कप कैंपेन रविवार, दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली थी. भारत ने उस सीरीज़ के पहले दोनों मैच जीते थे. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे अपने नाम किया था. केएल राहुल ने पहले दोनों मैच में इंडिया की कप्तानी की थी. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम में वापसी की थी.

ये भी पढ़ें - शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलेंगे या नहीं, राहुल द्रविड़ ने बता दिया!

हेड-टू-हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम्स में से हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों का सामना 12 बार हो चुका है. जीत के खाते में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. भारत को चार मैच में जीत मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बाक़ी आठ मैच जीते हैं. अगर 8 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच नहीं होता है, तो दोनों टीम्स को 1-1 पॉइंट मिलेंगे.

इंडिया का स्क्वाड - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड - पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जॉश इंग्लिस, शॉन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एडम ज़ैम्पा और मिचल स्टार्क.

वीडियो: इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं होने पर हरभजन ने क्या कह दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement