रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बोलर हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफहैटट्रिक लेकर कमाल कर दिया है. हर्षल ने तीन लगातार गेंदों पर कायरन पोलार्ड,हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर को आउट कर पूरे मैच की तस्वीर पलट दी. जिसके चलतेबैंगलोर की टीम ने बेहद रोमांचक मैच में मुंबई को 54 रन से मात दे दी है. हर्षल,IPL 2021 में हैटट्रिक लेने वाले पहले और बैंगलोर के लिए हैटट्रिक लेने वाले कुलतीसरे गेंदबाज बन गए हैं. हर्षल से पहले RCB के लिए प्रवीण कुमार और सैमुअल बद्रीभी हैटट्रिक ले चुके हैं. प्रवीण कुमार ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफयह कारनामा किया था. वहीं सैमुअल बद्री ने साल 2017 में मुंबई के खिलाफ ऐसा कियाथा.# HARSHAL PATEL HAT-TRICKइस हैटट्रिक के बाद हर्षल के नाम अब कुल 23 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर हर्षल पटेल IPLके एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरेस्थान पर भी आ गए हैं. हर्षल से पहले बैंगलोर के ही युजवेंद्र चहल साल 2015 में 23विकेट ले चुके हैं. उस समय तक चहल ने भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया था.Harshal Patel has now taken 23 wickets in this season of IPL - the joint most byan uncapped player in an IPL season. Chahal also took 23 wickets as an uncappedplayer in 2015 season.#MIvsRCB— Umang Pabari (@UPStatsman) September 26, 2021 रिकॉर्ड्स का सिलसिला यही नहींखत्म होता है. हर्षल पटेल भारत से बाहर जाकर IPL में हैटट्रिक लेने वाले तीसरेगेंदबाज भी बन गए हैं. हर्षल से पहले रोहित शर्मा एक बार और युवराज सिंह दो बार येकारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा हर्षल ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लियाहै. हर्षल पटेल केवल दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने IPL में हैटट्रिक भी लीहो और किसी और गेंदबाज की हैटट्रिक का शिकार भी बने हों. हर्षल पटेल साल 2019 मेंसैम करन की हैटट्रिक का शिकार हुए थे.Harshal Patel is only the second player to claim an IPL hat-trick and also bedismissed as a part of an IPL hat-trick. Rohit Sharma Took hat-trick in 2009Samuel Badree's hat-trick victim in 2017Harshal Patel Took hat-trick in 2021 Sam Curran's hat-trick victim in2019#IPL2021 — Kausthub Gudipati (@kaustats) September 26, 2021 इससे पहले रोहितशर्मा से ये कारनामा हो चुका है. रोहित शर्मा ने साल 2009 में हैटट्रिक भी ली थीऔर फिर साल 2017 में सैमुअल बद्री की हैटट्रिक का शिकार भी हुए थे. Rohit SharmaYuvraj Singh Yuvraj Singh Actually a bowling list. These were the players whotook an IPL hat-trick outside India, until Harshal Patel today.#IPL2021 #MIvRCB— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 26, 2021 मैच की बात करें तो RCB नेपहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बोर्ड पर लगाए. कप्तान विराट कोहली औरग्लैन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जवाब में मुंबई की शुरुआत बेहतरीनअंदाज में हुई. लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के अलावा कोईऔर बल्लेबाज नहीं चल पाया. रही सही कसर हर्षल पटेल ने लगातार गेंदों पर हार्दिकपंड्या, कायरन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर पूरी कर दी. अंत में मुंबई पूरे ओवरभी नहीं खेल पाई और 11 गेंद रहते मैच हार गई. बता दें कि हर्षल ने इस सीजन के पहलेमैच में मुंबई के खिलाफ पांच विकेट निकाले थे.