आउट हो, कुछ ऐसा कर गए हार्दिक कि किसी को यकीन ना हुआ!
हार्दिक पंड्या साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ तीसरे T20I में सस्ते में आउट हो गए. और आउट होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिस पर यक़ीन ना हो.
हार्दिक पंड्या. इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित प्लेयर्स में से एक. हार्दिक अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. कभी अपने खेल, तो कभी हरकतों की वजह से. साउथ अफ़्रीका के साथ हुए तीसरे T20I में भी हार्दिक ने चर्चा बटोरी. हालांकि, इस बार वाला कारण थोड़ा सा नेगेटिव था. हार्दिक ने बैटिंग के दौरान एक ऐसा DRS लिया, जो शायद बाद में उन्हें भी समझ ना आया हो.
टॉस हार, पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट बिना कोई रन जोड़े गिर गया. संजू सैमसन सीरीज़ में लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना लौट गए. लेकिन फिर नंबर तीन पर आए तिलक वर्मा ने आते ही हाथ खोले और छक्के-चौके जमाने शुरू कर दिए. उन्होंने दूसरो ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ 107 रन जोड़े. अभिषेक इसी टोटल पर 50 रन बनाकर आउट हुए. ये रन सिर्फ़ 25 गेंदों पर जुड़े.
यह भी पढ़ें: INDvsSA मैदान में ऐसी घुसपैठ, सब छोड़ प्लेयर्स को लेकर भागे अंपायर
लेकिन जब लगा कि भारतीय टीम 250 के पार चली जाएगी, साउथ अफ़्रीकी बोलर्स ने वापसी शुरू कर दी. अभिषेक के विकेट के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए. उनके खाते में सिर्फ़ एक रन जुड़ा. फिर बारी आई हार्दिक पंड्या की. पंड्या ने सूझबूझ से खेलने का फैसला किया. लेकिन तिलक के साथ उनकी साझेदारी बहुत लंबी नहीं चली.
बात पारी के 13वें ओवर की है. केशव महाराज बोलिंग कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद. ऑफ़ और मिडल स्टंप की लाइन पर फुल लेंथ बॉल. हार्दिक घुटने पर बैठे और अक्रॉस द लाइन स्वीप मारने का फैसला कर लिया. लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. गेंद सीधे जाकर पैर पर लगी. महाराज ने जोरदार अपील की और अंपायर की उंगली उठ गई.
लेकिन हार्दिक ने फैसले को चैलेंज करते हुए DRS ले लिया. और यहीं पर लगा कि हार्दिक ने कितनी बड़ी लापरवाही कर दी है. दरअसल DRS लेने के बाद जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर पहला रीप्ले आया, हार्दिक ने बाहर जाना शुरू कर दिया. उन्हें समझ आ चुका था कि यहां DRS की जरूरत थी नहीं.
और थर्ड अंपायर ने जल्दी ही इस बात की पुष्टि भी कर दी. हार्दिक आउट करार दिए गए. इन्होंने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए. तिलक 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने अपने बीस ओवर्स में 219 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ़्रीका की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हो पाई. पहले ओवर के बाद सबसे पहले तो गेम रोकना पड़ा. मैदान में कीड़े घुसने के चलते ऐसा हुआ.
और फिर गेम दोबारा शुरू हुआ तो भारतीय बोलर्स ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. साउथ अफ़्रीका ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रायन रिकल्टन का विकेट गिरा. ये अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हुए. अर्शदीप की ये गेंद हार्ड लेंथ पर ऑफ़ स्टंप के बाहर पड़ी. लगा कि गेंद बाहर की ओर निकलेगी और इसी लालच में रिकल्टन इसे शरीर से दूर खेलने चले गए. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स बिखेर गई. रिकल्टन 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए.
साउथ अफ़्रीका ने पावरप्ले में ही एक और विकेट गंवाया. छठा ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती ने तीसरी गेंद पर रीज़ा हेंड्रिक्स को स्टंप करा दिया. रीज़ा ने 13 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया. वह 47 के टोटल पर आउट हुए.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?