हार्दिक को तो लिया ही, दिल्ली के इन दो दिग्गजों को भी चाहते थे रोहित के इंडियंस!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने ही वाला है. और इससे पहले ट्रेड और ट्रांसफ़र्स में लोगों को बहुत इंट्रेस्ट आ रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिए वापस मुंबई इंडियंस लौट गए हैं. लेकिन Mumbai Indians यहीं नहीं रुके.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने ही वाला है. और इससे पहले ट्रेड और ट्रांसफ़र्स में लोगों को बहुत इंट्रेस्ट आ रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिए वापस मुंबई इंडियंस लौट गए हैं. लेकिन Mumbai Indians यहीं नहीं रुके. ख़बर है कि इन लोगों ने तमाम अन्य प्लेयर्स के लिए भी कोशिश की थी.
आज तक के सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट राहुल रावत के मुताबिक मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स से भी संपर्क किया था. ये लोग दिल्ली से ऑस्ट्रेलियन ऑल-राउंडर मिच मार्श और भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव को ट्रेड करना चाहते थे. लेकिन फ़्रैंचाइज़ के सीईओ पार्थ जिंदल ने इस ट्रेड से साफ मना कर दिया. राहुल ने बताया,
'ये डील ऑल कैश थी या नहीं, इसकी डीटेल्स तो नहीं हैं. लेकिन मुंबई ने कुलदीप और मिच मार्श के लिए दिल्ली को अप्रोच किया था. एक साथ किया, या अलग-अलग ये नहीं बोल सकते. उस टाइम ये कैमरन ग्रीन को ट्रांसफर करने के चक्कर में भी थे. दिल्ली के साथ इन्होंने अपने प्लेयर्स को इधर-उधर करने की इच्छा रखने वाली कई और फ्रैंचाइज़ से भी संपर्क किया था.'
बता दें कि मुंबई इकलौती टीम नहीं है जिसे ट्रेड में नाकामी मिली हो. इनके अलावा भी कई फ्रैंचाइज़ के साथ ऐसा हो चुका है. क्रिकेट वन के मुताब़िक लखनऊ सुपर जाएंट्स ने नीतीश राणा को ट्रेड करने की बहुत कोशिशें की थीं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्लेयर को रीटेन कर लिया. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रविंद्र जडेजा के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ़र को ठुकरा दिया था.
यह भी पढ़ें: मैथ्यू हेडेन ने बताया धोनी को कैसे दिलाएं गुस्सा और किससे रेस में हार जाते प्राइम माही!
वैसे दिल्ली वाले मार्श और कुलदीप को छोड़ेंगे भी नहीं. दोनों ही प्लेयर्स इस टीम के स्टार्स में शामिल हैं. कुलदीप ने अपनी बोलिंग से दिल्ली को कई मैच जिताए थे. साथ में मार्श ने भी बोलिंग में कमाल किया था. एक बार उनकी बैटिंग सेट हो गई, तो वह दिल्ली के सबसे बड़े मैच विनर हो सकते हैं.
बात इस सीजन के सबसे बड़े ट्रे़ड की करें, तो हार्दिक पंड्या पूरी तरह से कैश डील में मुंबई से जुड़े थे. इस डील ने सबको चौंका दिया था. हार्दिक ने दो बेहतरीन सीजंस में गुजरात की कप्तानी की थी. पहले सीजन में टीम ने खिताब जीता जबकि दूसरे सीजन में फ़ाइनल खेला. लेकिन इसके बाद भी वह गुजरात छोड़ मुंबई लौट आए थे.
और इसके चक्कर में मुंबई ने कैमरन ग्रीन को RCB को बेच दिया. ग्रीन के ट्रेड से मिले पैसों को MI ने हार्दिक को अपने यहां लाने में इस्तेमाल किया. हार्दिक की वापसी के बाद फ़ैन्स को लगता है कि वह टीम के फ़्यूचर कैप्टन होंगे. इतना ही नहीं, कई लोगों को तो ये भी लगता है कि अब मुंबई वाले रोहित से पीछा छुड़ा लेंगे, या फिर रोहित को हार्दिक की कप्तानी में खेलना होगा. अब सच क्या है, ये तो बाद में ही पता चलेगा. अभी के लिए ख़बर बस इतनी है कि रोहित कप्तान और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान हैं. और इन्होंने दूसरी टीम के कप्तान को खरीद लिया है.
वीडियो: हार्दिक की MI में वापसी, नीता और आकाश अंबानी ने क्या याद दिलाया?