The Lallantop
Advertisement

मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या को, सोशल मीडिया पर जनता ने मैनेजमेंट को फटकारा

ट्विटर, इंस्टा समेत लगभग सभी प्लैटफॉर्म्स पर #ShameOnMI ट्रेंड कर रहा है. जनता इस नए बदलाव से बहुत खुश नहीं है.

Advertisement
hardik pandya to captain mumbai indians in ipl 2024 announces team
मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया था. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
15 दिसंबर 2023 (Updated: 16 दिसंबर 2023, 12:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है. पांच बार की IPL चैंपियन टीम ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा की जगह अब हार्दिक (Hardik Pandya) टीम के कप्तान होंगे. उन्होंने इससे पहले दो सीज़न गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी.

हालांकि, जनता इस नए बदलाव से बहुत खुश नहीं है. ट्विटर, इंस्टा समेत लगभग सभी प्लैटफॉर्म्स पर #ShameOnMI ट्रेंड कर रहा है. 

MI की कमान पंड्या को

मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. कप्तानों की बात की जाए तो एमएस धोनी ने भी पांच बार ट्रॉफी जीती है. रोहित ने मुंबई इंडियंस की 10 सीज़न तक कप्तानी की है. MI के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने बताया,

“ये टीम के भविष्य के लिए तैयार रहने और लेगेसी बिल्ड करने की फिलॉसफी का हिस्सा है. मुंबई की टीम को हमेशा से काफी बेहतरीन लीडर मिलते रहे हैं. सचिन से लेकर हरभजन और रिकी पॉन्टिंग से लेकर रोहित शर्मा, सभी ने हमेशा टीम को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. इसी फिलॉसफी को जारी रखते हुए मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के लिए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी दी है.”

रोहित के बारे में महेला जयवर्धने ने बताया,

“हम रोहित की लीडरशिप के लिए आभार व्यक्त करते हैं. 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है. उनकी कप्तानी ने न केवल टीम को सफलता दिलाई है, बल्कि एक कप्तान के रूप में उन्हें IPL के सबसे मजबूत कप्तानों में से एक बनाया है. हम टीम को और मजबूत बनाने के लिए रोहित का मार्गदर्शन लेते रहेंगे. हम हार्दिक का स्वागत करते हैं.”

रोहित शर्मा साल 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने अपने सभी पांच खिताब जीते हैं. रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया था. पिछले सीज़न में मुंबई की टीम प्लेऑफ तक तो पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी.

ये भी पढ़ें - ‘I am back’, मुंबई इंडियंस वापस आए हार्दिक पंड्या की वीडियो, अंबानी के लिए क्या बोले?

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया था. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम स्टोरी के पीछे की वजह!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement