हार्दिक पंड्या. IPL करियर की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वालेऑलराउंडर. हार्दिक ने अपने दम पर मुंबई को तमाम मैच जिताए. टीम के साथ चार बार IPLट्रॉफी जीती. टीम इंडिया में डेब्यू किया. इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर्समें से एक बने. और फिर चोटिल हो गए. कमर की चोट के चलते हार्दिक लंबे वक्त तकक्रिकेट से दूर रहे. वापस आए तो बोलिंग नहीं कर पाए. प्रॉपर बैटर के रूप में मुंबईके लिए कुछ मैच खेले. लेकिन फिर लोगों ने कहना शुरू किया कि सिर्फ बल्लेबाज के रूपमें हार्दिक की जगह नहीं बनती. और मुंबई के मैनेजमेंट ने इस बात को सच मान लिया. औरऐसा होते ही उन्होंने हार्दिक को रिलीज कर दिया. फिर सीन में आई IPL की नईफ्रैंचाइज गुजरात टाइटंस. गुजरात की इस टीम ने हार्दिक को 15 करोड़ की बड़ी रकम मेंअपने साथ जोड़ा. और फिर सबको चौंकाते हुए उन्हें कप्तान भी बना दिया. देखें वीडियो.