पूरा किया वादा, अब हर बोलर को ऐसे कूट रहे हैं हार्दिक पंड्या!
हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के ऑल-राउंडर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं. उनकी बैटिंग इस इवेंट में तूफान ला रही है. और इसके साथ ही उन्होंने BCCI को किया अपना वादा भी पूरा कर दिया है.
हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के T20 ऑल-राउंडर. इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. हार्दिक बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. और जब भी इस टीम के मैच होते हैं, हार्दिक के बारे में ख़बरें जरूर छपती हैं. क्योंकि वो लगातार इस टूर्नामेंट में फोड़ रहे हैं. अभी तक हुए चार मैच में, सिर्फ़ एक बार ही उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 200 से नीचे आया है.
टूर्नामेंट के पहले मैच में बड़ौदा का सामना गुजरात से हुआ. इस मैच में हार्दिक ने 211.42 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. और 35 गेंदों में 74 रन बना दिए. इसमें पांच छक्के और छह चौके शामिल रहे. दूसरे मैच में बड़ौदा ने उत्तराखंड का सामना किया. इधर हार्दिक ने 195.23 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 21 गेंदों में 41 रन बनाए. इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.
ये भी पढ़ें - पृथ्वी शॉ के ना बिकने पर बोले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, इसकी जरूरत...
तमिलनाडु के खिलाफ हुए तीसरे ग्रुप मैच में, हार्दिक ने 230 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. सात छक्के, चार चौके के साथ 30 गेंदों में 69 रन बना दिए. इस पारी में हार्दिक ने 29 रन तो एक ही ओवर में कूट दिए थे. इसके बाद चौथे मैच में इनकी टीम का सामना त्रिपुरा से हुआ. इस मैच में हार्दिक ने 23 गेंदों में 47 रन बनाए, इसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल रहे. इस पारी में हार्दिक ने एक ओवर में 28 रन निकाले.
अब थोड़ा सा ज़िक्र बोलिंग का भी कर लेते हैं. गुजरात के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट निकाला. उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच के चार ओवर्स में कुल 25 रन देकर एक विकेट निकाला. तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने तीन ओवर्स में 44 रन लुटाए. और इसके बाद त्रिपुरा वाले मैच में इनको बोलिंग करने का मौका नहीं मिला.
बताते चलें, आखिरी बार हार्दिक इस टूर्नामेंट में साल 2016 में खेले थे. इस बार BCCI को वादा कर हार्दिक इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. आपको याद होगा, साल की शुरुआत में BCCI ने खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बांटे थे. इस दौरान ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को डॉमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
इस दौरान ख़बरें थी कि हार्दिक को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने पर विचार हो रहा था. लेकिन उन्होंने BCCI को आश्वासन दिया कि वो आने वाले डोमेस्टिक T20 टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. इसी वादे के दम पर हार्दिक ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बचाया. और साथ ही में ग्रैड ए कैटेगरी कॉन्ट्रैक्ट पाया. अब हार्दिक अपने वादे को निभा, इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 से पहले सेलेक्शन, उम्र, सचिन और रणजी ट्रॉफी पर क्या बोले?