‘I am back’, मुंबई इंडियंस वापस आए हार्दिक पंड्या की वीडियो, अंबानी के लिए क्या बोले?
गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस वापसी पर हार्दिक ने बताया कि मुझे अभी तक ये विश्वास नहीं हुआ है कि मैं वापस आ गया हूं. मुझे ये विश्वास नहीं हो रहा है कि जहां से मेरा करियर शुरू हुआ था, वहां मैं वापस आ गया हूं.
“I am back. रोहित, बुमराह, सूर्या, ईशान, पॉली, मलिंगा. चलो, शुरू करते हैं.”
जिसकी चर्चा जोरो-शोरों पर थीं, वो अब ऑफिशियल हो चुका है. IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या की वापसी हो चुकी है और वापसी के बाद उनका का पहला वीडियो सामने आ गया है. वीडियो शुरू होते ही पंड्या कहते हैं, ‘I am back’. मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. जिसमें हार्दिक अपनी जर्नी के बारे में बता रहे हैं. हार्दिक ने बताया कि मुंबई की टीम में वापस आना उनके लिए काफी स्पेशल है और वो अपने घर वापस आकर बेहद खुश हैं.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2015 से मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट का अपना सफर शुरू किया था. हार्दिक ने बताया,
“2013 में मुझे पहचाना गया था. 2015 से मैंने मुंबई इंडियंस के साथ अपना करियर शुरू किया. मेरे लिए पिछले दस साल काफी स्पेशल रहे हैं.”
गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस वापसी पर हार्दिक ने कहा कि
मुझे अभी तक ये विश्वास नहीं हुआ है कि मैं वापस आ गया हूं. मुझे ये विश्वास नहीं हो रहा है कि जहां से मेरा करियर शुरू हुआ था, वहां मैं वापस आ गया हूं. मैंने यहां सब कुछ हासिल किया है. आकाश और उनके परिवार से मेरा रिश्ता खास है. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. हार्दिक ने कहा कि ये वापस घर आने जैसा है. मैं अपने परिवार के पास वापस आ गया हूं, जहां से सब कुछ शुरू हुआ था.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया है. इसके बारे में जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा,
"गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के तौर पर, हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी के लिए दो बेहतरीन सीज़न डिलीवर किए. हार्दिक की अगुवाई में टीम ने एक IPL ट्रॉफी जीती और जबकि एक बार फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, अब उन्होंने मुंबई इंडियंस में वापसी की इच्छा जताई है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.''
हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया.
(ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को मिली गुजरात टाइटंस की कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने बताई हार्दिक के जाने की वजह)
वीडियो: हार्दिक की MI में वापसी, नीता और आकाश अंबानी ने क्या याद दिलाया?