The Lallantop
Advertisement

हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाने पर भड़के फैन्स, रातो-रात लगी चार लाख फॉलोअर्स की चपत!

रोहित शर्मा ने 10 सीज़न टीम की कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीम पांच बार IPL ट्रॉफी जीती है.

Advertisement
hardik pandya new mi captain rohit sharma anger jersey burned two lakh fans unfollowed
जब रोहित कप्तान बने थे, तब टीम के पास एक भी ट्रॉफ़ी नहीं थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
16 दिसंबर 2023 (Updated: 16 दिसंबर 2023, 16:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). इस बात पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस के फैन्स भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फ्रैंचाइजी को इस फैसले के लिए जमकर कोस रहे हैं. एक सपोर्टर ने तो गुस्से में आकर MI की जर्सी ही जला डाली. इतने पर भी नहीं रुके, एक दिन से भी कम समय में मुंबई इंडियंस के चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो गए हैं.

रोहित की कप्तानी जाने के साथ ही X पर #ShameOnMI ट्रेंड करने लगा है. दुख और गुस्से-भरे मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. लोग अपने-अपने अकाउंट पर डिक्लेयर कर रहे हैं कि वो अब से मुंबई को सपोर्ट नहीं करेंगे. तानिश सिंह नाम के यूजर ने इमोशनल पोस्ट लिखा,

12 साल (2011-2023) तक इस फ्रैंचाइजी का समर्थन किया. हर मैच को पूरी लगन से देखा. जीत के लिए प्रार्थना की. 17 और 19 का फाइनल जीतने पर खुशी के आंसू रोया. 2018 के एलिमिनेशन पर रोया. कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा.

एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव या जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता था. इनकी मेहनत की कद्र नहीं की.

निशा ने लिखा - “नींद नहीं आ रही...अब चैन की नींद तो मुंबई इंडियंस की हार के बाद ही आएगी.”

एक यूजर ने लिखा- मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा को धोखा देना युगों-युगों तक याद रखा जाएगा.

एक यूजर ने लिखा कि पोलार्ड के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया था. और अब रोहित को भी कप्तानी से निकाल दिया. 

रातो-रात मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स कम हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर टीम से जुड़े अकाउंट्स को अनफॉलो करने का कैंपेन चल रहा है. 

15 दिसंबर को MI के ग्लोबल हेड ऑफ़ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने बताया था:

“ये टीम के भविष्य के लिए तैयार रहने और लेगेसी बिल्ड करने की फिलॉसफी का हिस्सा है. मुंबई की टीम को हमेशा से काफी बेहतरीन लीडर मिलते रहे हैं. सचिन से लेकर हरभजन और रिकी पॉन्टिंग से लेकर रोहित शर्मा, सभी ने हमेशा टीम को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. इसी फिलॉसफी को जारी रखते हुए मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के लिए हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी दी है.”

मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित की कप्तानी में पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. वो 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे. 10 सीजन तक कप्तानी की है. मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया था. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: हार्दिक पांड्या का नाम लिए बिना आकाश चोपड़ा ने क्या लिखा, लोग पीछे पड़ गए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement