हार्दिक पांड्या को A ग्रेडिंग मिलने पर जमकर उठ रहे सवाल, BCCI ने जवाब में क्या कहा?
Hardik Pandya ने कहा है कि अगर नेशनल टीम के साथ वाइट बॉल नहीं हुआ तो वो सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी खेलेंगे.
BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को A ग्रेडिंग मिलने पर हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लिस्ट से निकालने को लेकर भी नाराजगी है. अब पूरे मामले पर BCCI की तरफ से सफाई आई है. पता चला है कि हार्दिक पांड्या अपने एक वादे और ताजा इंजरी के चलते ये A ग्रेडिंग हासिल कर पाए.
जान लें कि BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम हटा दिया क्योंकि उन्होंने लगातार कहे जाने के बाद भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेली थी. वो हाल ही में DY पाटिल T20 टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में लौटे हैं. हालांकि अय्यर ने रणजी सेमीफाइनल खेलने की हामी भर दी थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया.
BCCI के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इरफान पठान ने पोस्ट में लिखा,
श्रेयस और ईशान दोनों प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वो वापसी करेंगे. अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और नेशनल ड्यूटी पर भी नहीं होते तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य लोगों को वाइट बॉल वाले डॉमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए. अगर ये हर खिलाड़ी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट को कभी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलेगा.
सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस तरह के सवाल किए. BCCI के एक अधिकारी ने मामले पर इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हार्दिक ने उन्हें वादा किया है कि वो उपलब्ध रहे तो घरेलू टूर्नामेंटों में जरूर हिस्सा लेंगे. हार्दिक ने कहा है कि अगर नेशनल टीम के साथ वाइट बॉल नहीं हुआ तो वो सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी खेलेंगे. अधिकारी ने बताया कि BCCI की मेडिकल टीम के हिसाब से हार्दिक रेड बॉल वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए वो रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे. लेकिन वो बाकी वाइट बॉल वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे. अगर नहीं खेला तो कॉन्ट्रैक्ट टूट जाएगा.
अक्टूबर में वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक के टखने में चोट लग गई थी. पिछले हफ्ते ही उन्होंने DY पाटिल टूर्नामेंट में वापसी की. हार्दिक अपनी फिटनेस का आकलन कराने के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय क्रिकेट एकडमी में रिपोर्ट करते रहे हैं और इस वजह से भी उन्हें फायदा मिला. हार्दिक के अलावा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इन प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन और श्रेयस गए, सरफ़राज़ और ध्रुव को मिलेंगे BCCI कॉन्ट्रैक्ट?
A+ (सात करोड़)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा.
A (पांच करोड़)
रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या.
B (तीन करोड़)
सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल.
C (एक करोड़)
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.
वीडियो: IPL शूट से लीक हुए ऋषभ पंत, KL राहुल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस के वीडियो, देखे क्या?