The Lallantop
X
Advertisement

गंभीर कर बैठे गोल्ड मेडल जीत का ट्वीट, लोगों ने बताया- ब्लंडर कर दिए हैं!

Gautam gambhir ने Jyothi Yarraji को Asian Games में गोल्ड जीतने की बधाई दी. फिर पता चला...

Advertisement
gautam gambhir, asian games, sehwag
फैन्स के निशाने पर आए गौतम गंभीर (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 सितंबर 2023 (Updated: 26 सितंबर 2023, 16:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर (Gautam gambhir). टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्तमान में दिल्ली के सांसद. अपने ट्वीट और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. 26 सितंबर को गंभीर ने एक पोस्ट किया, जिस कारण वो लोगों के निशाने पर आ गए. दरअसल गंभीर ने पोस्ट में वही गलती कर दी है, जो पिछले साल दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender sehwag) से हुई थी.

गौतम गंभीर ने 26 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एथलीट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) की एक फोटो पोस्ट की. फोटो के साथ-साथ गंभीर ने ज्योति को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी. गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा,

''इनका गोल्ड मेडल इस बात का सच्चा प्रमाण है कि हालात चाहे जो भी हों, सपने सच होते हैं. ज्योति याराजी आपको अभी और आगे जाना है.''

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया, हॉकी में गोल्ड पक्का लग रहा!

गंभीर ये ट्वीट करते ही लोगों के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा,

‘’एशियन गेम्स में एथलेटिक्स अभी तक शुरू नहीं हुआ है. कृपया इस प्रकार के ट्वीट शेयर करते समय अधिक जिम्मेदार बनें.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’खेले बिना ही गोल्ड मेडल जीत गए. वाह!''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’पहले गोल्ड जीतने तो दीजिए. 28 से शुरू हो रहा है एथलेटिक्स. ट्वीट करने से पहले टीम से एक बार पूछ लिया करो.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’सर, थोड़ा गंभीर रहा करो. इनका इवेंट शायद 1 तारीख को है.''

सिर्फ गंभीर ही नहीं महान सिंगर आशा भोसले ने भी इसी तरह का ट्वीट कर ज्योति याराजी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘एशियन गेम्स में 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने पर आंध्र प्रदेश की याराजी को हार्दिक बधाई.’

ज्योति याराजी की बात करें तो वो एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा ले रही हैं. जहां वो 100 मीटर बाधा दौड़ के साथ-साथ 200 मीटर की रेस में भी हिस्सा लेंगी. ये इवेंट 30 सितंबर को शुरू होगा. जबकि फाइनल 1 अक्टूबर को होगा. माने गंभीर जिस इवेंट में गोल्ड की बात कह रहे, वो अभी हुआ ही नहीं है.

सहवाग हुए थे ट्रोल

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब कोई दिग्गज खिलाड़ी इस तरह के ट्वीट के लिए निशाने पर आ गए हों. इससे पहले साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले हिमा दास का गोल्ड मेडल जीतने का एक भ्रामक वीडियो वायरल हुआ था. इस भ्रामक वीडियो के शिकार दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

‘क्या शानदार जीत! भारतीय खिलाड़ियों का शानदार आगाज. कॉमनवेल्थ गेम्स की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के लिए हिमा दास को बहुत बहुत बधाई. फक्र है.’

हालांकि सहवाग ने जब ये ट्वीट किया था तब कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं की शुरुआत में 3 दिन बाकी थे. हिमा दास का जो वीडियो वायरल हुआ था, वो 2018 में फिनलैंड के टेंपेयर में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का था. ऐसे में सहवाग को जब गलत ट्वीट के बारे में पता चला तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

वीडियो: इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्यों सिराज से नहीं करवाए 10 ओवर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement