The Lallantop
Advertisement

केएल राहुल के IPL स्टैट्स पर गंभीर ने एकदम ठीक बात बोली है

मत बनाओ हर सीजन 600 रन...

Advertisement
KL Rahul, IND vs AUS, Gautam Gambhir
केएल राहुल (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
9 मार्च 2023 (Updated: 9 मार्च 2023, 17:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केएल राहुल (KL Rahul). कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के वाइस कैप्टन. यहां तक कि उन्हें फ्यूचर कैप्टन के तौर पर भी देखा गया. लेकिन फिलहाल नौबत ये है, कि वो टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में भी अपनी जगह नहीं बचा पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद, वो अगले दो टेस्ट मैच में बेंच पर बैठे हैं. अब राहुल का पूरा फोकस IPL 2023 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है. लेकिन टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने उनको लेकर ऐसी बात कही है, जो राहुल को बहुत चुभने वाली है.

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में महज 38 रन बनाए. जिसके बाद इंदौर टेस्ट में उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. वहीं T20I वर्ल्ड के बाद से ही उनको T20I स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया. ऐसे में गौतम गंभीर ने राहुल पर तंज कसा है. गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

‘इस तरह की चीजें हर क्रिकेटर के साथ होती हैं. आप एक क्रिकेटर का नाम बताइये, जिसने शुरू से लेकर अंत तक लगातार कंसिस्टेंसी से रन बनाए हैं. इस तरह की चीजें आपके लिए अच्छी होती हैं. लेकिन जब आप किसी और को खेलते हुए देखते हैं, और आप पानी पिला रहे होते हैं, तो इस बात से आपको चोट पहुंचनी चाहिए. अगर उन्हें इससे चोट पहुंची होगी, तो यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है.’

गंभीर ने स्ट्राइक रेट को लेकर भी राहुल को नसीहत दी. गंभीर ने कहा कि आपको उस तरह से रन बनाना होगा, जैसा आपको देश देखना चाहता है. उन्होंने कहा,

‘जब आप किसी फ्रैंचाइज़ टीम की कप्तानी कर रहे होते हैं, तो आपको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं होती. आप IPL में एक सीज़न में पांच बार 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन अगर आप T20I स्क्वॉड में नहीं हैं, और टेस्ट टीम से भी बाहर हैं, तो IPL को आप अपने लिए एक अवसर के तौर पर देख सकते हैं. ऐसे में सोचना होगा कि क्या मैं उस तरह रन बना सकता हूं, जिस तरह से देश मुझे रन बनाते हुए देखना चाहता है? किसी IPL सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाना जरूरी नहीं है, आप 400 रन ही बनाओ, लेकिन उससे टीम को फायदा होना चाहिए.’

बता दें कि राहुल पिछले पांच सीज़न से IPL में कमाल की फॉर्म में हैं. इस दौरान उन्होंने हर सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में इस साल भी उनकी कोशिश IPL में बेहतरीन खेल दिखाकर इंडियन टीम में वापसी करने की होगी.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: IND vs AUS सीरीज़ में किसकी वजह से टीम इंडिया को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement