गेल ने एक ही ओवर में मारे इतने छक्के, लेकिन गंभीर की टीम…
गेल की तूफानी पारी के बावजूद गुजरात जायंट्स गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बड़े स्कोर को चेज़ नहीं कर पाई.
क्रिस गेल! यूनिवर्स बॉस. चालीस की उमर कब की पार कर गए, लेकिन मैदान में उतरते हैं तो कुटाई में कमी नहीं रहती. गेल ने एक बार फिर से यूनिवर्स बॉस का अपना टैग चमका दिया है. बात लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे क्वॉलिफ़ायर की है. मैच में क्या हुआ ये बताएंगे, लेकिन पहले एक ओवर का हाल सुनिए. 224 का टार्गेट. 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बने थे. ओपन करने आए गेल 40 गेंदों पर 45 रन ही बना पाए थे. और इसमें भी ज़्यादा रन विकेट के पीछे बने थे. एश्ले नर्स अपना चौथा ओवर लेकर आए. इनके पहले तीन ओवर में 34 रन बने थे.
गेल की बैटिंग लोगों को बोर करने ही लगी थी. और तभी बिजली सी चमकी. अरे सच में नहीं, ऐसा लगा. क्योंकि नर्स की पहली ही गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए तैर गई. मैदान में गेल-गेल के नारे गूंजने लगे. अगली गेंद, शोर और बढ़ गया. क्योंकि ये मिड विकेट के ऊपर से छह रन के लिए निकल गई थी. लगातार दो छक्के, क्राउड सीट छोड़ खड़ा हो चुका था.
ओवर की तीसरी गेंद, डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर से आए छह रन. चौथी गेंद. फिर से सेम रीजन में पड़ा छक्का. लगातार चार छक्के मार गेल ने पाँचवीं गेंद को बड़े प्यार से टहला दिया. ऐसा हमें लगा. लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क इतना तगड़ा था कि दो फील्डर्स पूरी ताक़त से भागे, लेकिन गेंद डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर पहुँच ही गई. मिले चार रन. लास्ट बॉल पर सिंगल लेकर गेल ने स्ट्राइक भी अपने पास रख ली.
40 पर 45 से अब गेल 46 पर 74 बना चुके थे. अगले ओवर में इसुरु उडाना ने बस दो रन दिए. लेकिन मोमेंटम तो शिफ़्ट हो चुका था. गेल ने खेल कर दिया था. 16वें ओवर में केविन ओ ब्रायन ने भी हाथ खोले. ओवर ख़त्म हुआ तो टोटल 185 था. यानी ये टीम जीत के बहुत क़रीब थी. आगे क्या हुआ, बताएंगे, लेकिन पहले थोड़ी चर्चा फ़र्स्ट इनिंग्स की कर लें. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीता, पहले बैटिंग ले ली.
गौतम ने फ़्रंट से लीड करते हुए तेज़ी से रन जोड़े, और इस काम में उन्हें खूब सहयोग भी मिला. किर्क एडवर्ड्स ने 20 में 26, केविन पीटरसन ने 15 में 26, रिकार्डो पॉवेल ने 22 में 28, बेन डंक ने 10 में 30 तो भरत चिपली ने 16 में 35 बनाए. गंभीर ने 30 गेंदों में 51 रन की पारी खेली.
अंत में एश्ले नर्स ने पांच गेंदों पर 12, जबकि इसुरु उडाना ने एक गेंद पर चार रन जोड़े. कैपिटल्स की पारी 20 ओवर्स में 223 पर ख़त्म हुई. गुजरात जायंट्स के लिए रयाद इमरित और रजत भाटिया ने दो-दो विकेट निकाले.
जवाब में गुजरात की शुरुआत ठीक हुई. गेल और जैक कालिस ने तीन ओवर्स में 41 रन जोड़ डाले. लेकिन इसी टोटल पर कालिस 11 रन बनाकर आउट हो गए. रिचर्ड लेवी और अभिषेक झुनझुनवाला भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. लेकिन नंबर पांच पर आए केविन ओ ब्रायन ने गेल का अच्छा साथ दिया. ब्रायन ने 33 गेंदों पर 57 रन जोड़े. गेल और ब्रायन के बीच सौ से ज़्यादा रन की पार्टनरशिप हुई.
हालांकि ये दोनों ही मैच फ़िनिश नहीं कर पाए. दोनों लगातार गेंदों पर आउट हुए और कैपिटल्स ने मैच जीत लिया. गेल ने 55 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. इसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे. जायंट्स बीस ओवर्स में 211 रन ही बना पाए और मैच हार गए. अब कैपिटल्स एलिमिनेटर मैच में मणिपाल टाइगर्स के सामने होंगे. ये मैच जीतने वाली टीम फ़ाइनल में अर्बनाइजर्स हैदराबाद से खेलेगी. ये मैच 9 दिसंबर को सूरत में खेला जाएगा.
वीडियो: IPL में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले टॉप-5 प्लेयर,कोहली का नाम नहीं है शामिल