The Lallantop
X
Advertisement

इंडियन हेड कोच को मिला मेजबानों से सपोर्ट, दिग्गज बोला- गंभीर जीत के लिए...

गौतम गंभीर. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारतीय झंडा लहराने पहुंच चुके हैं. हाल के दिनों में रिज़ल्ट्स उनके पक्ष में नहीं रहे थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों को गंभीर पर पूरा यकीन है. तभी तो ऑस्ट्रेलियन दिग्गज भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

Advertisement
Gautam Gambhir
लड़ाके गंभीर से हसी को हैं बहुत उम्मीदें (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
20 नवंबर 2024 (Published: 17:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत काफी उतार-चढ़ावों के साथ हुई है. हालांकि, कुछ लोग ये भी कहते हैं कि इसमें बस उतार ही उतार हैं. चढ़ाव खोजने से नहीं मिलते. और ऐसे लोगों के रेफ़रेंस पॉइंट्स में श्रीलंका के साथ हुई वनडे सीरीज़ और न्यूज़ीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज़ जरूर आती है. लेकिन गंभीर अब इन सबसे आगे, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.

पांच टेस्ट की ये सीरीज़ 22 नवंबर, शुक्रवार से पर्थ में शुरू होगी. इस टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी नहीं दिखेंगे. इन हालात में गंभीर की चुनौती और बढ़ी पता चल रही है. और इन चुनौतियों के बीच गंभीर के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, माइक हसी का सपोर्ट मिला है. हसी को यकीन है गंभीर की जीत की भूख इंडियन टीम को प्रेरित करेगी.

यह भी पढ़ें: सबसे खराब... BCCI की प्लानिंग से गुस्सा पॉन्टिंग, फैसले पर बहुत कुछ बोल गए!

न्यूज़18 के मुताबिक, हसी ने इस मसले पर कहा,

'वह एक महान प्रतिस्पर्धी थे और वह जीत के लिए लड़ेंगे. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है. IPL में वह जिन भी टीम्स के साथ जुड़े रहे, वहां उन्हें देखते हुए मैं कह सकता हूं कि उन्हें जीतना बहुत पसंद है. उन्हें भिड़ना पसंद है और मैं इस भारतीय टीम से कुछ अलग उम्मीद नहीं कर रहा हूं.

उनके पास कुछ कमाल के फ़ाइटर्स और कंपटीटटर्स हैं. इसलिए मुझे यकीन है कि इस दौरान उनकी पर्सनालिटी और उभरकर आएगी. और मैं सोचता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के हालात में आपको इस चीज की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया आना और एक मजबूत ऑस्ट्रेलियन टीम से भिड़ना आसान नहीं होता.'

हसी ने इस बातचीत में पूर्व कोच रवि शास्त्री की तारीफ भी की. वह बोले,

'मैं सोचता हूं कि अपनी कोचिंग के दौरान रवि शास्त्री ने टीम में लड़ाकूपन और सकारात्मकता भरी. गंभीर एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया है. यहां पर उनकी अच्छी यादें हैं. वह एक असली लड़ाके और असली प्रतिस्पर्धी हैं. मुझे यकीन है कि वह ये चीज इंडियन टीम में भी भरेंगे.'

पर्थ टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 से शुरू होगा. भारतीय टीम इस टेस्ट में कुछ नए प्लेयर्स को भी मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां ऑल-राउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट डेब्यू कराया जा सकता है. इनके साथ पेसर हर्षित राणा के नाम पर भी चर्चा है. स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा को अकेले जिम्मेदारी संभालनी होगी.

 

वीडियो: 'भारत अच्छी शुरुआत नहीं करता, तो...', अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने गंभीर पर हमला बोला है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement