विराट कोहली की खराब फॉर्म के लिए रवि शास्त्री जिम्मेदार हैं?
'शास्त्री के चलते खराब हुई कोहली की फॉर्म.'

विराट कोहली (Virat Kohli). पिछले दो-ढाई साल से उनका बल्ला खामोश रहा है. मतलब रन आ तो रहे हैं लेकिन वैसे नहीं, जिस तरह कोहली को हमने शुरुआती 8-10 सालों में देखा था. इंटरनेशल क्रिकेट से लेकर IPL तक वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
जब कोहली जैसा खिलाड़ी इतने लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म रहेगा, तो लोगों को बोलने का मौका मिल ही जाता है. उनकी फॉर्म पर फ़ैन्स से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स तक ने सवाल खड़े किए हैं. और अब इनमें नया नाम जुड़ा है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का. उन्होंने कोहली की खराब फॉर्म के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहरा दिया है.
राशिद लतीफ का मानना है कि पूर्व कोच रवि शास्त्री की वजह से कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. खराब फॉर्म को लेकर शास्त्री ने कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी थी. इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बैटर ने उन पर सवाल खड़ा किया है. लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा,
‘विराट कोहली की बल्लेबाजी का ताजा हाल रवि शास्त्री के कारण हुआ है. 2019 में आपने अनिल कुंबले को साइडलाइन करते हुए रवि शास्त्री को कोच बनाया. रवि शास्त्री एक कॉमेंटेटर थे. उनका कोचिंग से कुछ लेना-देना नहीं था. मुझे नहीं पता कि उनके पास मान्यता थी भी या नहीं.’
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुताबिक रवि शास्त्री को कोच बनाने में विराट कोहली की भूमिका रही होगा. जो दांव अब उल्टा पड़ रहा है. लतीफ ने कहा,
कुंबले की जगह शास्त्री बने थे कोच‘मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली के अलावा रवि शास्त्री को अंदर लाने में किसी और की भूमिका रही होगी. मगर अब यही दांव उल्टा पड़ रहा है. यदि रवि शास्त्री कोच नहीं बनते, तो कोहली भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होते.’
रवि शास्त्री सबसे पहले टीम इंडिया के साथ साल 2014 में बतौर डायरेक्टर जुड़े थे. इस दौरान उनका कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. जिसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच बना दिया गया. रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टेस्ट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन कोच रहते वो टीम को कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता सके.
विराट कोहली से रोहित शर्मा तक.. इंग्लैंड के दो दौरों में कितनी बदल गई भारतीय क्रिकेट टीम?