पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने BCCI पर केस ठोकने की धमकी दी है. ललित मोदी ने येधमकी IPL मीडिया राइट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद दी. अपनेफैसले में कोर्ट ने फेसिलिटेशन फीस को अवैध नहीं माना है. जिसके चलते BCCI से ललितमोदी की विदाई हुई थी. यूके में रह रहे ललित मोदी ने कोर्ट के फैसले पर कहा किआखिरकार सत्य की जीत हुई है. बता दें कि ललित मोदी और BCCI के बीच की लड़ाई 13 सालपुरानी है. BCCI ने साल 2009 में वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडिया के साथ IPL केमीडिया राइट्स की डील रद्द कर दी थी. इसके बाद मामला आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल मेंगया था, जहां फैसला BCCI के पक्ष में गया था. बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बीपीकोलाबावाला ने इस मसले पर फैसला सुनाते हुए कहा, 'वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडियाने BCCI को 1791 करोड़ रुपये ज्यादा कमाने में मदद की और उसने बोर्ड के पक्ष मेंकाम किया. साथ ही 425 करोड़ रुपये की फेसिलिटेशन फीस BCCI-WSGI-मल्टी स्क्रीनमीडिया के वास्तविक समझौते में थी.' बता दें कि इससे पहले BCCI ने ये दावा किया थाकि इस समझौते के बारे में सिर्फ ललित मोदी को ही पता था. जिसके बाद काफी बवाल मचाथा. लेकिन कोर्ट ने कहा कि तीनों पार्टियों को इस फीस के बारे में पूरी जानकारीथी.बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद ललित मोदी ने क्रिकबज़ से बात करते हुए अपनीख़ुशी जाहिर की और कहा, 'समय बड़ा बलवान है. मैंने अकेले IPL को बनाया. मैं परवाहनहीं करता लेकिन BCCI ने मुझ पर लाइफटाइम बैन लगा दिया. मैंने आर्थिक मंदी को मोदीप्रूफ बना दिया था. मेरे शब्द याद रखिए कि यह भारत से एक ग्लोबल शोपीस होगा. येपूरी दुनिया में मनोरंजन का बड़ा जरिया होगा. और यह मैंने अपने देश को टीवी परदिखाने के लिए लिए फ्री में किया. लेकिन दुख की बात है कि मेरी बनाई चीज पर जीनेवाले लोग मेरी परछाई से इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने मेरे बच्चों के टिकट खरीदकरमैच देखने पर भी रोक लगा रखी है. मेरा बस एक सवाल है कि मीडिया क्या कहेगा- भगोड़ा?कोशिश कर लीजिए. अब मैं सब पर ब्रिटेन में केस करूंगा. फिर मजे देखिएगा.’The Bombay High Court set aside an arbitral award in favour of the Board ofControl for Cricket in India in the BCCI-World Sports Group India-Multi ScreenMedia broadcast rights case."Truth has prevailed," said Lalit Modi.@vijaymirror ✍️https://t.co/AYbxiITCKk —Cricbuzz (@cricbuzz) March 20, 2022 बता दें कि साल 2010 में BCCI ने ललित मोदी कोसस्पेंड कर दिया था. वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडिया के साथ उनके सारे अग्रीमेंट्सको रद्द कर दिया था. और फिर 2013 में उनपर लाइफटाइम बैन लगा दिया. ललित मोदी परकदाचार, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा. फिर BCCI ने उनके खिलाफजांच शुरू की और सभी आरोपों में ललित मोदी दोषी पाए गए. इससे पहले ED उनके खिलाफजांच शुरू करती, ललित मोदी ब्रिटेन चले गए थे.