भारतीय फैन्स को ऑस्ट्रेलिया का नहीं, इस बंदे का डर सता रहा है!
IND vs AUS फाइनल में अंपायरिंग करेंगे रिचर्ड कैटलबोरो. जब-जब ये अंपायर रहे, हमारी ट्रॉफी अटक गई.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एक और वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेला जाना है. रविवार, 19 नवंबर को पता चल जाएगा कि वनडे का सरताज कौन है? इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयारियां कर रही हैं. फैन्स भी मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं. लेकिन, इस बीच जैसे ही फाइनल मैच के लिए आईसीसी (ICC) ने अंपायर्स के नामों का ऐलान किया, तभी से भारतीय फैन्स में खलबली मच गई है.
भारतीय फैन्स इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अब तक की अजेय परफॉरमेंस को देखते हुए आश्वस्त थे, कि इस बार वर्ल्ड कप हमारा है. मगर अब थोड़ी चिंता में हैं. आखिर इस चिंता का कारण क्या है?
मैच ऑफ़िशयल्स कौन हैं?- फील्ड अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) और रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough).
- थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन (Joel Wilson).
- फोर्थ अंपायर: क्रिस्टफर गफ्फाने (Christopher Gaffaney).
- मैच रेफरी: एंडी पैक्रॉफ्ट (Andy Pycroft)
इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए मैच ऑफ़िशियल्स की इस लिस्ट में अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो के नाम ने इंडियन फैन्स को थोड़ा चिंतित कर दिया है. दरअसल, फैन्स उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘अन-लकी’ मानते हैं. इस वजह से आईसीसी के ऐलान के बाद से ही फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को फाइनल में कंगारुओं से ज्यादा अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो से ख़तरा है.
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप के फाइनल में PM मोदी आ रहे, क्या धोनी भी आएंगे?
वजह? जब भी रिचर्ड कैटलबोरो आईसीसी इवेंट में भारत के किसी बड़े मैच में अंपायरिंग करते हैं, तो भारत वो मैच हार जाता है. टीम इंडिया के साथ कुछ न कुछ अनहोनी हुई है. फिर चाहे वो साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का मैच हो, या फिर साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल. जब महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हुए थे. इसलिए इंटरनेट के मीमजीवी मीम बना रहे हैं.
इन मैचों में अंपायर थे रिचर्डरिचर्ड कैटलबोरो पिछले एक दशक में कई ज़रूरी मैचों में भारत की हार का हिस्सा रहे हैं. इसकी शुरुआत साल 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से हुई. इसमें रिचर्ड कैटलबोरो ने अंपायरिंग की थी और भारत हार गया था.
इसके बाद रिचर्ड कैटलबोरो ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के वनडे वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल मैच में अंपायरिंग की थी. और, नतीजा वही. भारत हार गया.
2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को वेस्ट इंडीज़ से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस बार भी रिचर्ड कैटलबोरो अंपायर थे.
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियन बैटर की एक भविष्यवाणी सच, दूसरी सच हुई तो गेम ओवर!
भारतीय फैन्स आज तक साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी नहीं भूल पाए हैं. फाइनल में पाकिस्तान के हाथ हार मिली थी. उस मैच में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत की हार के गवाह बने थे.
फिर आता है, वनडे वर्ल्ड कप 2019. सेमी-फाइनल मैच में हम, न्यूजीलैंड से हार गए थे. और उस मैच में भी.. आप समझ ही गए.
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में एक बार फिर रिचर्ड कैटलबोरो भारत की हार के गवाह बने. जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ, तब वह बतौर टीवी अंपायर इस मैच का हिस्सा थे.
इंटरनेट ने कहा, 'रोक दो इस आदमी को!'इस पूरे इशू पर सोशल मीडिया पर लोग क्या लिख रहे हैं?
सैन नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा -
‘हे भगवान, ये आदमी अभी भी भारत में क्यों है? इन्हें इंग्लिश टीम के साथ अब तक चले जाना चाहिए था.’
सेक्युलर चैड नाम के एक यूज़र ने लिखा,
‘मेरा दिन अच्छा गुजर रहा था, जब तक मुझे पता नहीं चला कि ये आदमी फाइनल में अंपायरिंग करेगा’
सतीश रेड्डी नाम के यूजर ने लिखा,
‘रिचर्ड कैटलबोरो को तुरंत डिपोर्ट करो.’
रतनिश नाम के यूजर ने लिखा,
‘ICC के पास रिचर्ड कैटलबोरो से बेहतर अंपायर नहीं है क्या? ये आदमी हमेशा हमारे हार्टब्रेक में शामिल होता है.’
अंकित पाठक नाम के यूज़र ने एक GIF शेयर करते हुए भारतीय फैन्स में रिचर्ड कैटलबोरो के ख़ौफ़ को दर्शाया.
सुमेर सिंह ने कैटलबोरो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
‘मुझे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से नहीं, रिचर्ड कैटलबोरो से डर लगता है.’
घसिटाराम नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते रिचर्ड कैटलबोरो के फाइनल मैच में अंपायर बनने पर भारतीय फैन्स के डर को दिखाया.
आशीष सिंह नाम के यूजर ने रिचर्ड कैटलबोरो पर मीम साझा करते हुए लिखा,
‘इंडिया वालों तुम्हें क्या लगा था, इतनी आसानी से पीछा छोड़ दूंगा.’
वैसे ये पूरी तरह से हंसने वाली ही बात है. हार-जीत खेल का हिस्सा. अच्छा खेले तो जीत जाएंगे, कुछ कम रहा तो हार जाएंगे. बाक़ी ‘मनहूसियत’ और ‘अनलकी’ जैसा कुछ नहीं होता. आपका क्या मानना है?