'बाबर को ओपनर बनाने वालों को जूते मारो', न्यूजीलैंड से हार के बाद बुरी तरह भड़का पूर्व क्रिकेटर
345 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का स्कोर एक वक्त 4 विकेट पर 249 रन था. बाबर आजम उस वक्त क्रीज पर थे. वो 83 गेंदों में 78 रन ठोक चुके थे. लेकिन फिर बाबर ने एक पुल शॉट मारा, और डेरिल मिचेल को कैच दे बैठे. वहां से पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. और मैच 73 रनों से हार गई.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: Sunrisers Hyderabad छोड़ेगी अपना घरेलू मैदान, HCA पर ब्लैकमेल करने का आरोप