The Lallantop
Advertisement

टीम में मौके न मिलने पर भारतीय ओपनर ने BCCI की क्लास लगा दी!

मुरली विजय की ये बात BCCI को अच्छी नही लगेगी.

Advertisement
Murali Vijay raises big question on BCCI selection policy
मुरली विजय (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
14 जनवरी 2023 (Updated: 14 जनवरी 2023, 15:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुरली विजय (Murali Vijay). ये नाम इंडियन क्रिकेट टीम का लगभग हर फैन जानता है. विजय ने इंडियन टेस्ट टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. हालांकि लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. मुरली ने अब इसपर खुलकर बातचीत की है, और BCCI पर बड़ा इल्ज़ाम लगाया है.

मुरली विजय ने कहा है कि वो इंडियन क्रिकेट से तंग आ गए हैं और अब वो क्रिकेट खेलने विदेश जाएंगे. 38 साल के विजय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लगातार खेलते रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच पर्थ में खेला गया था. इस मैच में मेज़बान ने भारत को 146 रन से हराया था.

स्पोर्टस्टार के ‘वेडनेसडे्ज़ विद WV’ शो में WV रमन से बात करते हुए मुरली ने अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा-

मैं BCCI से थक चुका हूं... (मुस्कुराते हैं) मैं अब विदेश में नए रास्ते तलाशना चाहता हूं. विदेश में थोड़ा कंपटेटिव क्रिकेट खेलना चाहता हूं.

मुरली ने आगे कहा -

30 साल की उम्र के बाद ऐसा है मानो इंडिया में खेलने पर पाबंदी हो. (हंसकर) वो हमे ऐसे देखते हैं जैसे कोई 80 साल का बुड्ढा सड़क पर चल रहा हो. मैं किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहता. मीडिया को भी इसे दूसरे तरीके से दिखाना चाहिए. मुझे लगता है कि 30 के बाद हम और बेहतर हो जाते हैं. यहां बैठ कर मैं जैसी बैटिंग करता हूं, वैसी कर सकता हूं. लेकिन इसे बदकिस्मती कहें या अच्छी किस्मत, यहां मौके कम हैं. मैं देश के बाहर मौकों की तलाश करूंगा.

इसके बाद मुरली ने एक पूर्व इंडियन क्रिकेटर का नाम लेकर बड़ी बात कही है. मुरली ने कहा -

चीज़ें शायद बहुत अलग होतीं, अगर मुझे भी वीरेन्द्र सहवाग जितने मौके मिलते.

मुरली के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए हैं. उनके नाम 12 शतक और 15 पचासे भी हैं.

मुरली का वनडे करियर बहुत छोटा रहा. 2010 से 2015 के बीच उन्हें सिर्फ 17 मुकाबलों में मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 21.18 की औसत से 339 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ एक पचासा है. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो नौ मैच खेल मुरली ने 18 की औसत से 169 रन बनाए हैं.

2020 में मुरली विजय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाली तमिलनाडु टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. हाल ही में उन्होंने एक अमेचर गोल्फ टूर्नामेंट में भी भाग लिया. उनके इस बयान के बाद BCCI से कोई रिएक्शन आता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. 

वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच की जानकारी ऋषभ पंत को थी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement