दिनेश कार्तिक ने तीन घंटे पहले दे दी थी 'जड्डू वार्निंग', ऑस्ट्रेलिया ने सुन लिया होता तो...
Ravindra Jadeja ने Steve Smith को एक शानदार बॉल पर आउट किया. स्मिथ टर्न से तो बीट हुए ही, बाउंस ने भी उन्हें चौंका दिया.
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus). वर्ल्ड की टॉप वनडे टीम्स का मुकाबला शुरू हो चुका है. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 28वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसका प्रेडिक्शन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) घंटों पहले कर चुके थे. इस प्रेडिक्शन से कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बिल्कुल खुश नहीं होंगे.
गर्मी की वजह से 28वें ओवर से ठीक पहले एक और ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया. कोहली ने शैडो प्रैक्टिस की, सिराज को फ़िजियो ने लेग मसाज दिया. फिर मैच स्टार्ट हुआ. बॉल ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के हाथ में थी. पहली ही बॉल- ब्यूटी. लेगस्टंप पर ये बॉल गिरी, गुड लेंथ पर. और लैंड करते ही शार्प टर्न ले गई. स्टीव स्मिथ का फॉरवर्ड डिफेंस नदारद. टर्न ने स्मिथ को चौंकाया ही, साथ ही बाउंस ने उन्हें चकमा भी दिया. बॉल ऑफ स्टंप की गिल्ली हिला गई. इतनी कमाल की गेंद, कि स्मिथ के चेहरे पर भी एक थकी-सी मुस्कान देखने को मिली. मानो कह रहे हों, इस बॉल पर मैं करता भी तो क्या ही करता? कॉमेंट्री में इस बॉल को अनप्लेयेबल बताया गया.
आप सोच रहे होंगे कि दिनेश कार्तिक ने ऐसा क्या कहा था. वो भी बताएंगे, पर एक और विकेट के बारे में बताने के बाद. 30वें ओवर की दूसरी बॉल पर जड्डू ने पेस को मिक्स किया और इसमें मार्नस लाबुशेन को फंसाया. लाबुशेन स्वीप खेलना चाह रहे थे, पर बल्ले का एक हल्का एज लगा, और बॉल कीपर के हाथ में पहुंच गई. थर्ड अंपायर ने चेक कर बताया, लाबुशेन को भी लौटना पड़ेगा. एलेक्स कैरी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. जड्डू ने लेफ्ट-हैंडर को आर्म बॉल से चकमा दिया. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर गए.
अब कार्तिक ने जो बताया, वो जान लीजिए. मैच शुरू होने से एक घंटे पहले और स्मिथ के आउट होने से लगभग तीन घंटे पहले ही कार्तिक ने ट्वीट कर दिया था,
इस पिच पर बॉल टर्न करने वाली है. जडेजा का दिन आज शानदार होगा.
पिच पर क्रैक्स को देखकर ही कार्तिक समझ गए थे, इसपर जड्डू का जलवा दिखने वाला है. क्या शानदार प्रेडिक्शन था बॉस!
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 199 पर ख़त्म हुई. इसके बाद जड्डू ने कहा,
मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता हूं और यहां की कंडीशन्स को अच्छे से जानता हूं. मैंने पिच देखते ही सोचा, मुझे यहां 2-3 विकेट लेने चाहिए. तीन विकेट लेकर खुश हूं. मैं स्टंप्स पर बॉल कर रहा था. पिच में टर्न था, पर ये समझ पाना मुश्किल था कौन-सी बॉल सीधी जाएगी और कौन-सी टर्न होगी. मैं पेस मिक्स कर रहा था. चेन्नई में हमेशा ढेर सारे लोग मैच देखने आते हैं और भरा मैदान देखकर अच्छा लग रहा है. सिंपल क्रिकेट खेलना है. कुछ फ़ैंन्सी नहीं करना है.
अब मैच पर आते हैं. तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने मिचल मार्श को आउट किया. विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. हालांकि, स्पिनर कुलदीप यादव ने वार्नर को फंसाया. 17वें ओवर में वार्नर कुलदीप को एक आसान सा कैच दे बैठे. इसके बाद सर जडेजा ने बल्लेबाज़ों के साथ जो किया, हमने आपको ये भी बताया.
वीडियो: रविंद्र जडेजा ने कपिल देव की बात का जवाब देते कहा, जब हारते हैं तभी...!