दीपक हूडा ने IND vs WI ODI में क्यों पहनी टेप लगी 24 नंबर की जर्सी
बैटिंग के बाद अब हूडा मचा रहे हैं जर्सी से बवाल.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया. इंडिया ने इस मैच में दो गेंद बाकी रहते दो विकेट से जीत हासिल की. भारत की इस जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल, जिन्होंने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल दिखाया. पटेल की इस शानदार पारी के साथ इस मैच की एक और चीज पर खूब बात हो रही है. और ये चीज है दीपक हूडा द्वारा पहनी गई जर्सी. देखिए वीडियो.