The Lallantop
Advertisement

18 साल के डी गुकेश सिंगापुर में रोए, अब पूरा इंडिया हंसेगा

भारतीय स्पोर्ट्स फ़ैन्स को एक और वर्ल्ड चैंपियन मिल गया है. सिर्फ़ 18 साल के ग्रैंडमास्टर दोम्माराजु गुकेश ने चाइना के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
D Gukesh
वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश की आंखों से निकले आंसू (PTI)
pic
सूरज पांडेय
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 23:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई से आने वाले ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में चाइना के डिंग लिरेन को हराया. 14 मैच की इस सीरीज़ में गुकेश ने साढ़े सात के मुकाबले साढ़े छह पॉइंट्स से जीत दर्ज़ की. इस सीरीज़ के नौ मैच ड्रॉ रहे. यानी दोनों प्लेयर्स को इसमें से साढ़े चार-साढ़े चार पॉइंट्स मिले. जबकि बचे हुए पांच में से तीन मैच गुकेश ने जीते, दो में लिरेन को जीत मिली.

इससे पहले गुकेश ने 2024 कैंडिडेट टूर्नामेंट जीता था. वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर को चैलेंज करने से पहले, आपको ये टूर्नामेंट जीतना होता है. टोरंटो में हुए कैंडिडेट टूर्नामेंट को गुकेश ने संभावित 14 में से नौ पॉइंट्स बनाते हुए जीता था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैच जीते थे. गुकेश लंबे वक्त से चेस खेल रहे हैं. बल्कि उनका तक़रीबन सात साल पुराना एक वीडियो आजकल वायरल भी है. इस वीडियो के शूट होते वक्त वह ग्रैंडमास्टर भी नहीं बने थे. वीडियो में चेसबेस इंडिया के सागर शाह उनसे पूछते हैं कि वह आगे जाकर क्या बनना चाहते हैं. गुकेश का जवाब स्पष्ट रहता है,

'मैं दुनिया का सबसे युवा चेस चैंपियन बनना चाहता हूं.'

इस भविष्यवाणी के सात साल बाद, गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं. लेकिन ये विजय इतनी आसान नहीं थी. गुकेश को चैंपियन बनाने के लिए उनके परिवार ने बहुत सी क़ुर्बानियां दीं. गुकेश के पिताजी ENT यानी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने गुकेश की मदद के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. और उनके साथ ही ट्रेवल करने लगे. गुकेश ने हाल ही में हुए चेस ओलंपियाड में भी कमाल का खेल दिखाया था.

बात वर्ल्ड चैंपियनशिप की करें तो गुकेश ने यहां चाइनीज़ प्लेयर को खूब परेशान किया. डिफ़ेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन लिरेन 14 में से सिर्फ़ दो गेम जीत पाए. गुकेश इस जीत से कई बरस पहले ही दुनिया के तीसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन चुके थे. इन्होंने वर्ल्ड और एशियन दोनों लेवल पर खूब नाम कमा रखा है.

आंध्र प्रदेश से आने वाली तेलुगु फैमिली का हिस्सा गुकेश का परिवार चेन्नई में सेटल्ड है. सात साल की उम्र में चेस खेलना शुरू करने वाले गुकेश शुरू से ही सबसे ब्राइट चेस प्लेयर्स में से एक रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनने से कुछ वक्त पहले ही वह वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-फ़ाइव में आए थे.

वीडियो: प्रज्ञानंद की कहानी, जानिए भारतीय चेस के नए पोस्टर बॉय को

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement