The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • CWG 2022: Amit Panghal wins 5 -0 against Scotland Boxer, enters semi-final and confirm india's 4th boxing medal

बॉक्सिंग का चौथा मेडल पक्का कर आए अमित पंघाल!

अमित ने तीनों राउंड में विरोधी बॉक्सर को धो दिया.

Advertisement
CWG 2022 Amit Panghal Boxing
अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सही शुरुआत की है (फोटो - फाइल फोटो PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
4 अगस्त 2022 (Updated: 4 अगस्त 2022, 06:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Commonwealth Games 2022 में भारत का चौथा बॉक्सिंग मेडल पक्का हो गया है. स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने अपना क्वॉर्टरफाइनल मुकाबला जीत लिया है. मेंस 51kg कैटेगरी में इस जीत के लिए अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को हराया है. अमित ने मैच के तीनों राउंड अपने नाम किए.

मैच के पहले राउंड की बात करें तो स्कॉटलैंड के बॉक्सर ने शुरू से ही अग्रेसिव अप्रोच रखी. उन्होंने अमित के ऊपर लगातार मुक्के बरसाए. हालांकि अमित ने इन अटैक को काउंटर किया और बड़े ही आराम से पहला राउंड स्प्लिट डिसिजन के जरिए 4–1 से अपने नाम कर लिया.

मैच के दूसरे राउंड में भी स्कॉटिश बॉक्सर ने अटैकिंग शुरुआत की. उन्होंने अमित के ऊपर कुछ क्लीन अटैक किए. इस बीच अमित ने उनके मुक्कों को डिफेंड किया. रिंग के और चक्कर लगाए. और फिर खुद अटैक करना शुरू कर दिया. दूसरा राउंड भी स्प्लिट डिसिजन के जरिए 4–1 से अमित के नाम रहा.

इसके बाद मैच का तीसरा राउंड भी अमित ने अपने नाम किया. इस बार भी उन्होंने स्कॉटलैंड के बॉक्सर के मूव्स से खुद को बचाया. और अच्छे पंच लगाते हुए इस राउंड को 5–0 से अपने नाम किया. इस जीत के साथ अमित पंघाल ने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. और साथ में भारत के लिए चौथा बॉक्सिंग मेडल भी.

# बॉक्सिंग में किसके मेडल फिक्स? 

भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला मेडल नीतू ने पक्का किया. नीतू दो बार की यूथ गोल्ड मेडलिस्ट है. और वो भारत की सबसे सफल बॉक्सर्स में से एक मेरी कॉम की जगह 48Kg में खेलने उतरी थी. अपने क्वॉर्टरफाइनल मैच में नीतू ने पहले दो राउंड में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी निकोल क्लाइड को पस्त कर दिया था. और भारत का पहला मेडल पक्का कर दिया था.

नीतू के बाद मोहम्मद हसमुद्दीन ने 57kg कैटेगरी में नामीबिया के बॉक्सर को 4-1 से हराया. और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इसी के साथ भारत का दूसरा मेडल पक्का हो गया. और इंडिया के लिए तीसरा मेडल पक्का किया निकहत ज़रीन ने. निकहत ने विमेन लाइट वेट बॉक्सिंग के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में वेल्स की  हेलेन जोंस को हराकर सेमीफइनल में एंट्री मारी.

स्क्वैश में ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए चैम्पियन को सौरभ घोषाल ने एक मौका नहीं दिया

Advertisement