धोनी, जडेजा के साथ होंगे ये... CSK ने बता दी रिटेंशन लिस्ट?
IPL रिटेंशन सबमिट करने की तारीख एकदम क़रीब आ गई है. और इससे पहले, महेंद्र सिंह धोनी की फ़्रैंचाइज़, CSK ने एक ट्वीट कर फ़ैन्स को उत्साहित कर दिया. इन्होंने इस ट्वीट के जरिए संभावित रिटेंशन पर चर्चा छेड़ दी.
दुनियाभर के क्रिकेट फ़ैन्स IPL रिटेंशन का इंतजार कर रहे हैं. और ऐसा लग रहा है कि CSK ने इनका इंतजार खत्म कर दिया है. मंगलवार, 29 अक्टूबर को CSK ने X पर अपने फ़ैन्स से पूछा कि वो लोग किन प्लेयर्स को रिटेन होते देखना चाहते हैं.
CSK ने इमोज़ीज़ वाला एक ट्वीट कर, फ़ैन्स को गेस करने के लिए मजबूर कर दिया. इन इमोज़ीज़ में हेलिकॉप्टर, कीवी फ़ल, रॉकेट, तलवार, ढाल जैसी चीजें शामिल थीं. और फ़ैन्स ने तुरंत ही इन्हें डीकोड करना शुरू कर दिया. इन्होंने तमाम प्लेयर्स का नाम गेस किया.
एक फ़ैन ने इस पोस्ट के नीचे लिखा,
'आग और सितारा= रुतुराज. पावर एंकर (लेग मूवमेंट) = दुबे. रॉकेट टार्गेट= पतिराना. हेलिकॉप्टर = माही, तलवार, घोड़ा = जड्डू. करेक्ट.'
बता दें कि धोनी ने हाल ही में कहा था कि वह कुछ और सीजंस तक खेल सकते हैं. CSK के साथ इनके भविष्य पर लगातार सवाल थे. धोनी ने अभी तक खेलने की हामी नहीं भरी थी. लेकिन एक हालिया इंटरैक्शन में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कुछ और साल खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: पिच में करा रहे हैं खेल, रोहित-गौतम कैसे करेंगे सैंटनर को फ़ेल?
धोनी ने बीते सीजन की शुरुआत में ही कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी. और बैटिंग ऑर्डर में बहुत नीचे खेल रहे थे. 43 साल के धोनी ने IPL2024 में तक़रीबन हर मैच में काफी बाद में बैटिंग की. और यही सब देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ये धोनी का आखिरी सीजन हो.
लेकिन हाल ही में गोवा में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा,
'मैं क्रिकेट के मैदान पर अपने आखिरी कुछ सालों का आनंद लेना चाहता हूं. जैसे बचपन में, हम बाहर जाते थे और 4 बजे शाम तक खेलते रहते थे. बस गेम के मजे लेते थे.'
फ़्रैंचाइज़ को रीटेन प्लेयर्स की लिस्ट 31 अक्टूबर तक सौंपनी है. इससे पहले BCCI IPL रिटेंशन से जुड़ा एक पुराना नियम भी वापस लाई है. इसके मुताबिक, पांच साल से पहले रिटायर हो चुके प्लेयर्स को अनकैप्ड माना जाएगा. यानी CSK वाले अब धोनी को कम पैसे में अपने साथ जोड़े रख पाएंगे.
CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने हाल ही में उम्मीद जताई थी कि धोनी अगले सीजन भी खेलेंगे. दरअसल गोवा वाले इवेंट से पहले, धोनी के भविष्य पर कोई क्लैरिटी नहीं थी. रिपोर्ट्स का दावा था कि उन्होंने ना तो CSK से इस बारे में हां की थी और ना ही ना. वह लगातार इस बारे में चुप्पी साधे हुए थे. लेकिन अब, धोनी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कुछ और सीजंस खेलते दिखेंगे. और ये ख़बर धोनी फ़ैन्स को खुश करने के लिए काफी है.
वीडियो: बीच मैच में इतने गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी, श्रीसंत के लिए रिटर्न टिकट बुक करा दी!