The Lallantop
Advertisement

धोनी अब IPL खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO कासी विश्वनाथ ये बोले...

आईपीएल में धोनी अपने भविष्य को लेकर सिर्फ एक शख्स से बात करेंगे जो हैं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन.

Advertisement
Dhoni knee surgery update
धोनी की सर्जरी पर CSK CEO ने दिया अपडेट
22 जून 2023 (Updated: 22 जून 2023, 15:38 IST)
Updated: 22 जून 2023 15:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share


महेंद्र सिंह धोनी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने IPL 2023 के तुरंत बाद अपने घुटने की सर्जरी करवाई. और इसके बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो IPL 2024 तक फिट हो पाएंगे या नहीं? तो अब आपके इस सवाल का जवाब CSK के सीईओ कासी विश्वनाथ ने दे दिया है. 

ESPNCricinfo तमिल से बात करते हुए कासी ने धोनी पर खूब बात की है. और साथ ही बताया कि IPL 2023 में भी धोनी को काफी समस्या हुई थी. लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत कभी किसी से नहीं की थी. और ना ही उनसे (धोनी से) पूछा गया था कि क्या वो पूरे सीज़न आराम करना चाहते हैं. क्योंकि अगर ऐसा होता तो धोनी खुद ही बता देते. 

इस बारे में बात करते हुए कासी ने कहा, 

‘हमने उनसे कभी ऐसी चीज़ें नहीं पूछी कि ‘क्या आप खेलना चाहते हैं या बैठना चाहते हैं? अगर वो नहीं खेल पाते, तो वो हमें  बता देते. हम जानते थे कि उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है. लेकिन टीम के प्रति उनकी कमिटमेंट, उनकी लीडरशीप से टीम को कितना फायदा होता है, ये सब जानते हैं. उस नज़रिए से, आपको उनकी तारीफ करनी होगी. फाइनल तक, उन्होंने अपने घुटने की शिकायत किसी से नहीं की.’ 

धोनी के लिए सर्जरी वाले प्लान के बारे में बताते हुए कासी बोले, 

‘हर कोई जानता था और आपने भी उनको दौड़ते हुए स्ट्रगल करते हुए देखा था, उन्होंने एक बार भी इसकी शिकायत नहीं की. फाइनल के बाद उन्होंने कहा, ‘ओके, मैं सर्जरी करवाऊंगा’. उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई, वो काफी खुश हैं, वो रिकवर कर रहे हैं. और उन्होंने फाइनल खत्म होने के तुंरत बाद हमको बताया कि वो मुंबई जाएंगे. वहां सर्जरी कराएंगे और फिर वापस रिहैब के लिए रांची जाएंगे.’ 

इन सब के साथ कासी ने धोनी के रिहैब पर भी बात की. और बताया कि वो जनवरी-फरवरी से पहले फील्ड पर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा,

‘रुतुराज की शादी के बाद, मैं उनसे मिलने गया. वो काफी कॉम्फर्टेबल हैं. उन्होंने कहा कि वो तीन हफ्ते आराम करेंगे और फिर अपना रिहैब शुरू करेंगे. और जैसा कि उन्होंने कहा, वो जनवरी-फरवरी तक नहीं खेलेंगे.’ 

इसके साथ धोनी के IPL 2024 में शामिल होने पर कासी बोले, 

‘उनको पता है क्या करना है, कैसे करना है. तो हम उनसे नहीं पूछने वाले कि ‘आप क्या करने वाले हैं, कैसे करने वाले हैं’. वो खुद से हमें इंफॉर्म कर देंगे. वो जो भी करेंगे, वो पहले फोन करेंगे और सिर्फ मिस्टर एन श्रीनिवासन को बताएंगे, किसी और को नहीं. वो उनसे सीधे-सीधे बात करेंगे. और उनसे हमें जानकारी मिलेगी कि धोनी क्या करने वाले हैं. 2008 से ये ऐसा ही रहा है. और आगे भी ये ऐसा ही रहेगा.’

बताते चलें, धोनी अपनी तरफ से IPL रिटायरमेंट के लिए मना कर चुके हैं. फाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करना उनके लिए कठिन काम है. 

वीडियो: धोनी ने IPL 2023 में जो किया, उसी को एशेज़ 2023 में फॉलो कर रही है

thumbnail

Advertisement

Advertisement