The Lallantop
X
Advertisement

Ind vs SL - भारत ने श्रीलंका को ऐसे रगड़ा कि एक रिकॉर्ड बन गया

ऐसे में श्रीलंका कह सकता है, बार-बार मेरे ही साथ ऐसा क्यों होता है?

Advertisement
India beats Sri Lanka by 302 runs (Photo- India Today)
भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया (फोटो-इंडिया टुडे )
pic
मानस राज
2 नवंबर 2023 (Updated: 2 नवंबर 2023, 22:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Cricket World Cup 2023 के Ind vs Sl मुकाबले में जीत, भारत की लगातार सातवीं विजय है. 7 मैचों की विनिंग स्ट्रीक के साथ ही भारत ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. रनों के अंतर के लिहाज़ से ये वनडे इंटरनैशनल (ODI) मैचेज़ में अब तक की चौथी सबसे बड़ी जीत है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को कुल 302 रनों से पटखनी दी है. 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के ऐसे रिकॉर्ड्स, देख सब बोलेंगे, वनडे क्रिकेट में ऐसा बॉलर पैदा ही नहीं हुआ!

रन मार्जिन वाले रिकॉर्ड्स में अपन चौथे के साथ-साथ पहले नंबर पर भी हैं. उस मैच में भी भारत ने श्रीलंका को ही हराया था. पांच सबसे बड़ी मार्जिन्स वाली लिस्ट पर गौर कीजिए -

15 जनवरी 2023, तिरुवनंतपुरम - भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया.
25 अक्टूबर 2023, दिल्ली - ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों हराया. ये भी एक वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला था.
26 जनवरी 2023, हरारे - जिम्बाब्वे ने यूएसए (USA Cricket Team) को 304 रनों से हराया.
2 नवंबर 2023, मुंबई भारत ने श्रीलंका को 302 रनों हराया.
1 जुलाई 2008, एबरडीन - न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया.

दूसरा रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम

भारत के लिए ये मैच कई मायनों में खास रहा. टीम चौथे सबसे बड़े अंतर से जीती. इसके अलावा भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. वनडे वर्ल्ड कप में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट्स ले चुके हैं. शमी ने मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 45 विकेट ले लिए हैं. इससे पहले भारत के लिए ज़हीर ख़ान और जवगल श्रीनाथ 44-44 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही वो वनडे वर्ल्ड कप में तीन बार पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे बॉलर बन गए हैं. ये रिकॉर्ड इससे पहले मिचेल स्टार्क के नाम था. हालांकि, शमी ने वर्ल्ड कप के मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट्स 7 बार लिए हैं. सिर्फ 14 मैच में. वहीं, 24 मैच में मिचेल स्टार्क ने ऐसा 6 बार किया है. यानी वर्ल्ड कप में शमी जैसा स्ट्राइक रेट, बेहतरीन है.

(यह भी पढ़ें: श्रीलंका का ये हाल होगा, किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा, पेसर्स ने ये क्या कर दिया!)

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement